आकाशीय बिजली गिरने से चार भैसों की मौत

देसूरी पाली। आकाशीय बिजली गिरने से चार भैसों की मौत

एक अन्य व्यक्ति के हाथ झुलसने की सूचना, किसान को करीबन ढाई लाख रुपए का नुकसान, मौके पर पशु चिकित्सक सरपंच जनप्रतिनिधि पहुचे

देसूरी थानां क्षेत्र के निपल ग्राम की घटना

पाली जिले के रानी उपखंड के निपल गांव में सोमवार दोपहर करीब तीन बजे बूंदाबांदी के बीच अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। हादसे में चार भैसों की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।

यह भी पढ़ें :   झांसे में लेकर पैसा दोगुना करने वाली गैंग का किया खुलासा-पाली

जानकारी के अनुसार किसान मूलाराम घांची के खेत मे घास चर रही भैंसों पर शाम 3 बजे अचानक बूंदाबांदी के बीच आकाशीय बिजली गिरने से चार भैंस की मौत हो गई। बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे एक अधेड़ उम्र के किसान के कंधे आई चोट व कुछ अन्य लोगों को भी करंट महसूस हुआ। सूचना पर प्रशासन व पशु चिकित्सा अधिकारी मौके पर पहुंचे। सरपंच ने किसान को आर्थिक सहायता देने को लेकर प्रशासन से मांग की। किसान ने बताया कि एक भैंस की कीमत करीब 50 हजार रुपए हैं। मेहनत कर रुपए एकत्रित कर भैंस खरीदी थी।