बालश्रम उन्मूलन को लेकर कार्यशाला

बालश्रम उन्मूलन को लेकर कार्यशाला
सवाई माधोपुर 2 मार्च। जिले को बालश्रम मुक्त बनाने के की दिशा में एक्शन प्लान बनाने के लिए चाइल्डलाइन कार्यालय में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में  श्रम विभाग के सहायक श्रम आयुक्त शिवचरण मीणा ने चाइल्डलाइन टीम को बालश्रमिक एंव बन्धुआं मजूदरो के लिए संचालित विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। चाइल्डलाइन टीम के साथ वार्ता कर एक एक्शन प्लान तैयार करने पर विचार किया गया। चाइल्डलाइन के कन्ट्रोल पर श्रम विभाग से सम्बन्धित पंजीकृत केसो पर भी वार्ता की गयी। इस दोरान जिले के विभिन्न स्थानों पर सर्वे करने के बाद रेस्क्यू अभियान चलाने पर सहमति ली गयी। कार्यशाला में चाइल्डलाइन के मुकेश वर्मा, कपिल स्वर्णकार, लवली जैन, अश्विनी शर्मा, मीना कुमारी, दशरथ बैरवा, रोहित कुमार एवं भानुप्रताप सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।