Sawai Madhopur : फायरिंग के आरोपी गिरफ्तार – वजीरपुर

Sawai Madhopur : फायरिंग के आरोपी गिरफ्तार – वजीरपुर

वजीरपुर, पुलिस थाना वजीरपुर क्षेत्र के दो फायरिंग आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ये आरोपी काफी समय से फरार चल रहे थे। पुलिस थाना प्रभारी योगेन्द्र शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई के अनुसार फायरिंग कर जान से मारने के मामले राजेश उर्फ भूत पुत्र धर्म सिंह मीणा व कुंजी उर्फ कुंजी लाल मीणा पुत्र वनवारीलाल मीणा निवासी खण्डीप को उदयपुर से गिरफ्तार किया है। इन्होंने शेरसिंह पुत्र वृजमोहन निवासी खण्डीप से एक लाख रूपये मांगे। रूपये नही देने पर दोनो बदमाश बोलेरे गाड़ी से आए और शेरसिंह पर गोली चला दी। जिससे वह घा़यल हो गया। जिसे चिकित्सालय में भर्ती कराया। इससे पहले ये शेरसिंह के चाचा अवतार सिंहऔर लखन पर फायरिंग कर चुके है। जिसका हत्या का प्रयास का मामला दर्ज हो चुका है।वही अखिलेश उर्फ मोनू निवासी खंड़ीप से इन दोने ने पैसे मांगे। पैसै नही देने पर बन्दूक की नोक लगा जेब के पैसे निकाल लिए। जिसका मामला दर्ज किया गया। इसके लिए

यह भी पढ़ें :   Rajasthan : वैभव गहलोत पर FIR दर्ज होने के बाद सियासत हुई तेज, नेता प्रतिपक्ष ने गहलोत सरकार को घेरा।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार खींची ने पुलिस उपाधीक्षक मुनेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की।अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए खण्डीप, टोडाभीम, जयपुर, महुआ तथा दविश दी गई। मुखबिर एवं साईवर सैल की सूचना पर दोनो अपराधियों को कोटे से उदयपुर में फरारी काटते हुए कार सहित दबोचने में सफलता हासिल की। पूछताछ के दौरान बताया कि दोने अपराधियों ने टोडाभीम,दौसा,गोरखपुर, करौली हरिद्वार में फरारी काटी। जयपुर में अवतार को मारने पीटने की योजना बनाई। हथियार की बरामदी हेतु गठनता से जांच की जा रही है। इन पर जयपुर, चोमू, वजीरपुर में हत्या का प्रयास, चोरी, मारपीट के 15मामले दर्ज है।