Wazirpur : किसानों की बैठक में कृषि संबंधित दी जानकारी

तहसील क्षेत्र के खातीपुरा गांव में किसानों की कृषि विभाग द्वारा सहायक कृषि अधिकारी सुन्दर दास स्वामी की अध्यक्षता में बैठक हुई।

कृषि कार्यालय के सहायक रामेश्वर लाल बैरवा ने बताया कि सहायक कृषि अधिकारी सुन्दर दास स्वामी ने जैविक खेती के साथ सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए सिंगल सुपर फॉस्फेट कृषि के लिए वरदान होने के बारे में कहा। स्वामी ने कहा कि एस एस पी उर्वरक डीएपी की अपेक्षा सस्ता है।

यह भी पढ़ें :   सांसद ने जिले के सभी 1091 राजकीय विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन होने पर प्रसन्नता जताई।

सिंगल सुपर फॉस्फेट बाजार में आसानी से उपलब्ध हो जाता है। डीएपी के एक बैग में 23 किलोग्राम फास्फोरस एवं 9 किलोग्राम नत्रजन पाई जाती है । वही फसलों में फास्फोरस नत्रजन और सल्फर न्यूट्रेट उपलब्ध कराने के लिए डी ए पी और सल्फर के विकल्प के रूप में यदि एसएसपी और यूरिया का उपयोग किया जाता है तो डीएपी और सल्फर से कम मूल्य पर अधिक नाइट्रोजन फास्फोरस एवं सल्फर प्राप्त किया जा सकता है । इसके लिए एक बैग डीएपी 16 किलोग्राम सल्फर के विकल्प के रूप में तीन बैग एसएसपी के और एक बैग यूरिया का उपयोग किया जाता है, तो कम से कम अधिक नाइट्रोजन फास्फोरस सल्फर प्राप्त किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें :   जिला मुख्यालय पर प्रभारी आशा मीणा के नेतृत्व में शुक्रवार को होगा कार्यक्रम सवाई माधोपुर

किसानों को अधिक से अधिक सिंगल सुपर फॉस्फेट का उपयोग लेने की सलाह दी है।