Wazirpur : पढ़ाई के साथ मानवीय संस्कार आवश्यक – गगन

वजीरपुर, समीप के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मीना बड़ौदा में मीना बड़ौदा के गगन सिंह मीना भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी आईपीएस में आने पर अपने स्थानीय विद्यालय में पधारकर विधार्थियों को सम्बोधित किया । सभी का उत्साहवर्धन किया । गगन सिंह मीना के द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के सम्बन्ध में छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन कर अपने अनुभव सभी के साथ साझा किया गया। विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम करने की सलाह दी।

यह भी पढ़ें :   Sawai Madhopur : कलेक्ट्रेट के कमरा नम्बर 21 में विधानसभा नियन्त्रण कक्ष स्थापित

छात्र छात्राओं ने गगन मीणा से सवाल जवाब किए गए। जिनका संतोष जनक उत्तर दिया गया। ऐसे में आईपीएस अधिकारी बहुत ही खुश हुऐ और कहा कि पढ़ाई के साथ साथ संस्कारों का होना बहुत ही जरूरी है और आपको किसी भी प्रकार कि मेरे लायक कोई भी कार्य को तो मैं आपकी हर समय मदद करने के लिए तैयार हूं।इस अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मीना बड़ौदा के प्रधानाचार्य श्री प्रेमराज मीना एवं विधालय परिवार की और से मीणा जी का मान सम्मान सत्कार के साथ अभिनंदन किया गया भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी ने प्रधानाचार्य की टीम की बहुत ही जोर दार सराहना की और विद्यालय के सौन्दर्य करण और बच्चों के अनुशासन को देखकर शिक्षा के प्रति कार्य को देखते हुए समस्त स्टाफ परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया सबको दीपावली पर्व की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी।