Sawai Madhopur : विज्ञान संकाय तथा कला वर्ग मे अतिरिक्त विषय खुलवाने के मांग – बामनवास 

विज्ञान संकाय तथा कला वर्ग मे अतिरिक्त विषय खुलवाने के मांग -बामनवास

बामनवास l बी.एड.एवं शिक्षा शास्त्री तथा डी.एल.एड.संघ अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन ने पिपलाई ग्राम के विद्यालय मे विज्ञान संकाय पुनः शुरू कराने तथा कला वर्ग में
अर्थशास्त्र,भूगोल,अंग्रेजी साहित्य,उर्दू,मनोविज्ञान,दर्शनशास्त्र विषय खुलवाने के लिए मुख्यमंत्री और कैबिनेट शिक्षा मंत्री एवं शिक्षा राज्यमंत्री तथा क्षेत्रीय विधायक व प्रमुख शासन सचिव शिक्षा विभाग को पत्र लिखा l
इस अवसर पर त्रिलोक चन्द शर्मा ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भौगोलिक रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग 23 के पास तथा बामनवास तहसील मुख्यालय के मध्य में स्थित हैं l इसकी स्थापना आजादी के पहले 1936 में हुई और 1998 में इसे उच्च माध्यमिक विद्यालय के रूप में क्रमोन्नत किया गया l
शिक्षिका एकता जैन और गायत्री गौड़ ने बताया कि व्यावसायिक शिक्षा में आईटी तथा ईटी ट्रेड की सुव्यवस्थित पृथक – पृथक लैब संचालित होने के कारण अनेको छात्र कौशल निर्माण के कार्यो से प्रशिक्षित हो कर रोजगार प्राप्त कर चुके है और विधालय मे सुव्यवस्थित आई.सी.टी.लैब का संचालन किया जा रहा है l
शिक्षाविद रामदयाल वैष्णव ने बताया कि परिणाम की दृष्टि से माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षाओं का परिणाम विगत वर्षो से लगभग शत -प्रतिशत रहा हैं l नामांकन की दृष्टि से सम्पूर्ण बामनवास ब्लॉक में विधालय का प्रथम स्थान हैं वर्तमान समय में विधालय का कुल नामांकन लगभग 800-1000 हैं तथा 9-12 तक के विधार्थियो की संख्या लगभग 400 हैं l

यह भी पढ़ें :   Sawai Madhopur : रणथंभौर में सर्विलांस कैमरा तोड़ने व केबल काटने के मामले में गिरफ्तार 

संघ अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन ने बताया कि राजकीय विधालय को राज्य सरकार द्वारा विगत कई वर्षो से आदर्श विधालय घोषित किया गया हैं l राजकीय विधालय के आस -पास खेड़ली,डाबर, कोहली प्रेमपुरा,चांदनहोली, सीतोड ,बाढ मोहनपुर,सूरगढ आदि में माध्यमिक विद्यालय तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय हैं जिनकी छात्र संख्या लगभग 1500 – 2000 है एवं निजी और सरकारी विधालय भी आस -पास स्थित हैं l इसलिए वर्तमान समय में राजकीय विधालय पिपलाई मे राज्य सरकार द्वारा विज्ञान संकाय पुनः शुरू करने तथा कला वर्ग के अतिरिक्त विषय खुलने से विधालय की छात्र संख्या 1000-1500 के लगभग हो जाऐगी और बच्चो को अपने मन पसंद का विषय चयन करने का अवसर प्राप्त होगा तथा पिपलाई के एजुकेशन हब बनने की प्रबल सम्भावना है जिससे कई युवाओ को प्रत्यक्ष – अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा l जानकारी मिली है कि अबकी बार का आगामी बजट युवाओ को समर्पित होगा
इसलिए बामनवास विधानसभा क्षेत्र का युवा वर्ग भी राजस्थान सरकार से बेहद उम्मीद लगाए बैठा है अगर अबकी बार उसे निराशा हाथ लगी तो वह इसका जबाब आगामी विधानसभा चुनाव मे जरूर देगा l
मोहित एवं पुनीत मंगल ने बताया कि स्थानीय विधालय मे विज्ञान संकाय पुनः शुरू की जाए तथा कला वर्ग के
अर्थशास्त्र,भूगोल,अंग्रेजी साहित्य,उर्दू ,मनोविज्ञान,दर्शनशास्त्र विषय खुलवाने के लिए पत्र के माध्यम से सरकार से निवेदन किया है l

यह भी पढ़ें :   Gangapur City : फर्जी आईएएस अधिकारी देशी कट्टे के साथ गिरफ़्तार

सद्भावी
जिनेन्द्र जैन
अध्यक्ष
बी.एड.एवं शिक्षा शास्त्री संघ