Gangapur City : फर्जी आईएएस अधिकारी देशी कट्टे के साथ गिरफ़्तार

Gangapur City : फर्जी आईएएस अधिकारी देशी कट्टे के साथ गिरफ़्तार

देशी कट्टे सहित ठग गिरफ्तार(फर्जी आईएएस/उच्चाधिकारी बनकर करीब दो दर्जन
व्यक्तियों के साथ कर चुका है ठगी)
गंगापुर सिटी पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर श्री सुनील कुमार विश्नोई ने बताया कि थाना गंगापुरसदर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए फर्जी आईएएस अफसर बनकर लोगो को झांसा देनेवाले रामसिंह पुत्र राधाकिशन मीना उम्र 58 साल निवासी नारायण रटवाड़ा थाना गंगापुर सिटीसदर को एक देशी कट्टे मय दो जिन्दा कारतूस सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

अपराधी की गिरफतारी : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार खीची ने बताया कि दिनांक 11.03.2022 को मुखबीर से सूचना मिली कि रामसिंह पुत्र राधाकिशन मीना उम्र 58 साल निवासी नारायण टटवाड़ा मोटर साईकिल से नारायण टटवाड़ा से गंगापुर सिटी की तरफ
जा रहा है उसके पास अवैध देशी कट्टा है। इस सूचना पर श्री मुनेश कुमार वृताधिकारी के सुपरविजन में थानाधिकारी कैलाश चन्द्र मीणा पुलिस निरीक्षक की टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मोटर साईकिल पर सवार राधाकिशन मीना को नारायण टटवाड़ा व
मीनापाडा के मध्य सड़क पर पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

यह भी पढ़ें :   चिकित्सा मंत्री ने किया ब्रेन स्ट्रोक फिल्म को रिलीज किया

बरामद : राधाकिशन मीना की तलाशी में बिना लाईसेंस के एक अवैध देशी कट्टा दो जिन्दा कारतूस बरामद मिलें। एक मोटर साईकिल, 8 मोबाईल हैड सेट, 60 मोबाईल सीम कार्ड मिले। एक मोबाईल नम्बर की डायरी जिसमें करीब 7 हजार मोबाईल न. लिखे हुए है।
गिरफ्तार अपराधी राधाकिशन की तलाशी में मिले 8 मोबाईल हैड सेट व 60 सीमकार्ड के सन्दर्भ में पूछताछ की गई तो बताया कि अपने मिलने वाले एवं अन्य लोगो को झांसे में लेकर उनको बताता कि मै आप लोगो का काम करवा दूगां। जिस विभाग का काम होता था
उस विभाग का सचिव या सिनियर अधिकारी बनकर अपना परिचय देकर अधिनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मोबाईल पर कॉल कर काम करने के लिए बोलता है। काम करवाने की ऐवज में उन लोगो से नकद राशी, लिखित स्टाम्प एवं अन्य कागजात लेता था। प्रत्येक विभाग के लिए अलग- अलग मोबाईल हैड सेट का उपयोग करता था।

यह भी पढ़ें :   Indian Railways : बिना सूचना के 5 घंटे ठप किया रेल यातायात, यात्रियों को हुई भारी परेशानी

पूछताछ में बताया कि वह यह कार्य लगभग 4-5 वर्ष से कर रहा है एवं करीब दो दर्जन व्यक्तियों को झांसे में ले चुका है। इस संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार अपराधी की भाषा शैली. बात करने का तरीका, शब्दो का चयन इस प्रकार का है कि किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी को संदेह नही होता है। अलग-अलग विभाग के लिए अलग-अलग सीमकार्ड रखता था।
Truecaller पर अधिकारी के नाम से सीमकार्ड न. को रजिस्टर्ड करता था।