SawaiMadhopur: विकसित भारत संकल्प यात्रा के राज्यव्यापी अभियान का हुआ शुभारंभ

विकसित भारत संकल्प यात्रा के राज्यव्यापी अभियान का हुआ शुभारंभ
सवाई माधोपुर, 16 दिसम्बर। भारत सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं के प्रति व्यापक जन जागरूकता एवं इनसे वंचित लोगों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा राज्यव्यापी अभियान का शुभारंभ शनिवार को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली से एवं माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान श्री भजनलाल शर्मा ने महारानी कॉलेज जयपुर से वर्चुअल माध्यम से किया। जिसका जिला स्तरीय कार्यक्रम खण्डार विधायक जितेन्द्र गोठवाल के मुख्य आतिथ्य में रामसिंहपुरा स्थित राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय के ऑडोटोरियम में आयोजित हुआ।
राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा शपथ दिलाई गई। विकसित भारत की शपथ में रामसिंहपुरा स्थित राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय के ऑडोटोरियम में मौजूद जनसमूह भी भागीदार बना।
इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्डार विधायक जितेन्द्र गोठवाल ने सवाई माधोपुर जिले के लिए तैयार किए गए विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रचार वाहन को हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया। यह प्रचार वाहन प्रत्येक ग्राम पंचायत में पहुंचकर भारत सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के प्रति आमजन को जागरूकता करेगा। साथ ही योजना से अब तक वंचित रहे पात्र व्यक्तियों को भारत सरकार की योजनाओं से जोड़ने के लिए जागरूक करेगा।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रथम दिन जिले में पंचायत समिति सवाई माधोपुर की ग्राम पंचायत सूरवाल में शिविर आयोजित कर केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से आमजन को लाभान्वित किया गया।
भारत सरकार की ’इन योजनाओं का मिलेगा फायदा:- ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान भारत, गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंतोदय, आवास योजना, उज्जवला, विश्वकर्मा, किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम, नैनो फर्टिलाइजर योजनाओ के बारे में जागरूकता के साथ ही विभिन्न योजनाओं में चिह्निकरण और पंजीकरण का कार्य होगा।
शहरी क्षेत्र में पीएम स्वनिधि योजना, विश्वकर्मा योजना, उज्ज्वला, मुद्रा लोन, स्टार्टअप इंडिया स्टैंड अप इंडिया, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम ई बस सेवा, अमृत मिशन, पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर, खेलो इंडिया, उड़ान योजना, वंदे भारत ट्रेन और अमृत भारत स्टेशन योजनाओं के बारे में आमजन को जागरूक किया जाएगा और वंचित वर्गों के चिह्निकरण और पंजीकरण का कार्य होगा।
आज यहां लगेगा शिविर:- जिले में 17 दिसम्बर को पंचायत समिति सवाई माधोपुर की ग्राम पंचायत अजनोटी में दोपहर पूर्व एवं दोपहर बाद जटवाड़ा कलां में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर आयोजित किए जाएंगे। पंचायत समिति बौंली, चौथ का बरवाड़ा एवं खण्डार में 17 दिसम्बर, 2023 को आयोजित होने वाले शिविरो को अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दिया गया है।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर जीतेन्द्र सिंह नरूका, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार, सहायक कलक्टर एवं नगर परिषद आयुक्त यशार्थ शेखर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, एसडीएम अनिल चौधरी, मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविंद बंसल, खण्डार प्रधान नरेन्द्र चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील दीक्षित सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं आमजनन उपस्थित रहें।