मृतकों के शव घर तक निःशुल्क पहुंचाएगी एंबूलेंस

मृतकों के शव घर तक निःशुल्क पहुंचाएगी एंबूलेंस
सवाई माधोपुर 21 मई। अब जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमित मृतकों के परिजनों को शव को घर तक ले जाने के लिए वाहन की तलाश में इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा, और न ही एंबूलेंस वाले को मुँह मांगा किराया देना पड़ेगा।
अस्पताल में कोरोना संक्रमित मृतकों के शव को अपने घर तक ले जाने के लिए कई दिनों से परेशानी का सामना कर रहे परिजनों की संमस्या को देखते हुए सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार ने शुक्रवार को मृतकों के शव को ले जाने के लिए निःशुल्क एंबूलेंस सेवा शुरू की है।
विधायक दानिश ने बताया कि कोविड संक्रमित मरीजों की मृत्यु होने पर शव को मूल निवास स्थान पर ले जाने के लिए परिजनों से संबंधति एंबूलेंस चालकों द्वारा मनचाहा किराया वसूल किया जा रहा था। इस परेशानी को देखते हुए मृतक के शव को उसके निवास स्थान पर चाहे वह देश के किसी भी कौने में हो, वहां तक ले जाने के लिए निःशुल्क एंबूलेंस सेवा शुरू की गई है। विधायक हेल्प डेस्क से इस व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन के लिए एडवोकेट संजय बोहरा व मुकेश सिंहल सहित अन्य सदस्यों को नियुक्त किया गया है।