कुंडेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोविड टीकाकरण को जांचा,

कुंडेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोविड टीकाकरण को जांचा,
कम प्रगति पर जताई नाराजगी
सवाई माधोपुर, 30 जुलाई। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने सामुदायिक स्वास्थ्य कुंडेरा का शुक्रवार को दोपहर दो बजे औचक निरीक्षण कर कोविड टीकाकरण की प्रगति को जांचा। यहां टीकाकरण की कम प्रगति पर सीएचसी में उपलब्ध चिकित्साकर्मियों पर नाराजगी जताते हुए टीकाकरण की गति बढाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने निरीक्षण में पाया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शुक्रवार को दोपहर दो बजे तक केवल 21 लोेगों का टीकाकरण किया था। जिनमें से 8 दूसरी डोज के एवं 13 प्रथम डोज के लाभार्थी थे। उन्होंने प्रभारी चिकित्सक पिंकी गुप्ता से मोबाइल पर बात कर टीकाकरण की गति बढाने तथा लोगों को अधिक से अधिक मोबालाइज करते हुए टीका लगवाने के लिए प्र्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने टीकाकरण के लिए गांव वाइज शिविर लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सकों एवं कार्मिकों की उपस्थिति के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र में होेने वाली डिलीवरी की सुविधा के बारे में मरीजों से फीडबेक भी लिया।