बेटी पढ़कर आगे बढ़े तो सात पीढ़ियों की उन्नति – बामनवास

बेटी पढ़कर आगे बढ़े तो सात पीढ़ियों की उन्नति
बामनवास 11 अक्टूबर। राजस्थान सरकार एवं शिक्षा विभाग के नवाचार के रूप में हमारी लाडो कार्यक्रम स्थानीय शाला में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम में ब्लॉक स्तर से मुख्य वार्ताकार के रूप में नंदकिशोर बोहरा ब्लॉक सीएमएचओ एवं महिलाल मीणा व्याख्याता राउमावि गंडाल ने कक्षा 9 से 12 की छात्राओं से इस विषय पर गंभीर चिंतन करते हुए चर्चा की। ब्लॉक सीएमएचओ नंदकिशोर बोहरा ने लिंगानुपात के संतुलन, बेटियों को पढ़ाने के संबंध में तथा चिकित्सा विभाग की विभिन्न योजनाओं के संबंध में प्रकाश डाला। महिलाल मीणा ने कहा कि बेटियों के शिक्षित होने पर सात पीढ़ी तक शिक्षा का प्रभाव संस्कार के रूप में दिखाई देता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था प्रधान मधुसूदन शर्मा के द्वारा शिक्षा विभाग की बेटियों के लिए प्रोत्साहन कारी छात्रवृत्ति योजनाओं, गार्गी पुरस्कार, निशुल्क साइकिल ट्रांसपोर्ट वाउचर, मुख्यमंत्री हमारी बेटियां बालिका प्रोत्साहन योजना आदि की जानकारी दी तथा अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में हंसराज सैनी एसडीएमसी सदस्य, विद्यालय की शिक्षिकाऐं भी उपस्थित रही तथा कार्यक्रम का संचालन कर्णफूल मीणा वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक द्वारा किया गया।