रणथम्भौर नेशनल पार्क से एक बार फिर से वन्यजीव प्रेमियों के लिए खुशखबरी

सवाईमाधोपुर के विश्व विख्यात रणथम्भौर नेशनल पार्क से एक बार फिर से वन्यजीव प्रेमियों के लिए खुशखबरी आई है। रणथम्भौर की बाघिन टी-63 ने तीन शावकों को जन्म दिया है। जिसकी वन विभाग ने पुष्टि की है। रणथम्भौर की खंडार रेंज के चिनावली टॉप के वन क्षेत्र में बाघिन टी-63 तीन शावकों के साथ वन विभाग के फोटो ट्रैप कैमरे में नजर आई है। इसके बाद वन विभाग की ओर से अब बाघिन की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। यह रणथम्भौर इलाका खंडार रेंज का नान टूरिज्म इलाका है। रणथम्भौर में बाघिन टी-63 के शावक देने की पुष्टि होने के बाद अब रणथम्भौर नेशनल पार्क प्रथम में कुल 57 बाघ, बाघिन व शावक हो गए है। जिनमें से में 20 वयस्क नर, 30 वयस्क मादा और 27 शावक हैं। सीसीएफ टीसी वर्मा ने बताया कि बाघिन टी-63 चिनावली टॉप वन क्षेत्र में तीन शावकों के साथ कैमरे में कैद हुई है। बाघिन टी-63 की उम्र करीब 10 साल है। बाघिन टी-63 ने तीसरी बार शावकों को जन्म दिया है। उनकी उम्र 3 महीने है। बाघिन टी 63 की टेरिटरी लाहपुर, चिनावली, खंडार रेंज का ओडिखोह क्षेत्र है। जहां बाघिन अक्सर विचरण करती है।