Sawai Madhopur: नगर परिषद आयुक्त ने किया शहर का औचक निरीक्षण 2 सफाई कर्मचारी को किया निलंबित

नगर परिषद आयुक्त ने किया शहर का औचक निरीक्षण
2 सफाई कर्मचारी को किया निलंबित
सवाई माधोपुर, 2 फरवरी। सवाई माधोपुर नगर परिषद सभापति विमल चंद महावर एवं नगर परिषद आयुक्त नवीन भारद्वाज ने जिला मुख्यालय के पुराने शहर का भ्रमण कर शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इसी दौरान जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला के निर्देशानुसार उन्होंने शहर में जगह जगह व्याप्त गंदगी को लेकर सफाई कर्मचारियों को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। इसी दौरान नगर परिषद आयुक्त ने दुकानदारों से डस्टबिन रखने की समझाइश की अगर प्रत्येक दुकानदार डस्टबिन नहीं रखता है तो उन दुकानदारों के खिलाफ नगर परिषद द्वारा तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करेगी। इसी दौरान फल मंडी, हाई सेकेंडरी स्कूल, बाकी माता मंदिर एवं छोटा राजबाग, ठठेरा कुंड, गणेश पीपली मनिहारी मोहल्ला सहित अन्य मोहल्लो का औचक निरीक्षण किया।
इसी दौरान बिजली विभाग द्वारा ट्रान्स्फ़ॉर्मर फ़ेन्सिंग हो जाने से अंदर की सफाई नहीं होती है, इस कड़ी में सफ़ाई करने के लिए कुछ दिन पहले नगर परिषद आयुक्त ने बिजली विभाग को लेटर लिखा था। इसी दौरान बिजली विभाग द्वारा तुरंत प्रभाव से कचरे को बाहर की तरफ निकाला जा रहा है, निकालने के बाद तुरंत प्रभाव से नगर परिषद द्वारा उसे उठाया जा रहा है इसी दौरान हम्मीर पुलिया पर साफ सफाई कराई गई।
निरीक्षण के दौरान सफाई निरीक्षक सहित दो सफाई कर्मचारी नदारद मिले। जिसे लेकर नगर परिषद आयुक्त ने सफाई निरीक्षक को नोटिस जारी कर जवाब मांग है वही नगर परिषद आयुक्त ने नदारद मिले दोनों सफाई कर्मचारियों को निलंबित कर दिया। नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर उनके एंव सभापति द्वारा शहर का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और ड्यूटी से नदारद मिले दो सफाई कर्मचारियों को निलंबित किया। साथ ही सफाई निरीक्षक को भी नोटिस जारी किया गया है।