Wazirpur News : बकरी पालकों को बकरों का निशुल्क वितरण

Wazirpur, पशुपालन विभाग द्वारा माड़ा योजना के तहत वजीरपुर तहसील के वी पी एल के पशु पालकों से पंद्रह पशुपालकों का चयन करके बकरी पालकों को बकरों का किया निशुल्क वितरण किया गया। इससे पहले विभागीय बैठक का आयोजन किया गया।

पशु चिकित्सा अधिकारी सुरेश मीणा ने बताया कि पशुपालन विभाग द्वारा माडा योजना अंतर्गत तहसील वजीरपुर के मांडा ग्रामों के एसटी वर्ग के पंद्रह पशुपालकों को नि:शुल्क उन्नत सिरोही नस्ल के बकरों का वितरण किया गया।

यह भी पढ़ें :   अभिनेत्री कैटरीना कैफ भी कोरोना की चपेट में

वही बामनवास तहसील के बरनाला क्षेत्र के बकरी पालको को भी निशुल्क उन्नत सिरोही नस्ल के बकरों का वितरण किया। इस प्रकार जिले की दो तहसीलों में 30 बकरी पशु पालकों को बकरा वितरण किया गया। इस संदर्भ में नोडल बामनवास और वजीरपुर के विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली गई।

बैठक में डॉ भगवान लाल गुप्ता, संयुक्त निदेशक द्वारा समस्त कार्मिकों को कृत्रिम गर्भाधान के लक्ष्यों की आपूर्ति करने के साथ साथ समस्त विभागीय योजनाओं के बारे में पशुपालकों को जानकारी देने हेतु निर्देशित किया। जिससे विभागीय योजनाओं से अधिक से अधिक पशुपालकों को लाभान्वित किया जा सके ।

यह भी पढ़ें :   Sawai Madhopur : अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को मिले उचित मुआवजा

इस दौरान डॉ ओम प्रकाश गुप्ता उपनिदेशक बहुदेशीय पशु चिकित्सालय सवाई माधोपुर, डॉ राजेश रोशन मीणा, पशु चिकित्सालय वजीरपुर , डॉक्टर संजय मीणा एसबीओ पशु चिकित्सालय बरनाला, अवधेश चौधरी कनिष्ठ सहायक कार्यालय स.नि. राहुल कुमार जाटव कार्यालय संयुक्त निदेशक एवं अन्य विभागीय स्टाफ बैठक में उपस्थित रहा।