जल उपयोगिता संगमों के  3 अध्यक्षों के लिए होगे चुनाव  द्वितीय चरण का चुनाव कार्यक्रम तय – वजीरपुर

जल उपयोगिता संगमों के  3 अध्यक्षों के लिए होगे चुनाव  द्वितीय चरण का चुनाव कार्यक्रम तय – वजीरपुर
महेन्द्र शर्मा

वजीरपुर, जल संसाधन विभाग ने पॉचना बांध से निकलने वाली नहरो के 9985 हेक्टेयर कमाण्ड एरिया जो कि सवाईमाधोपुर जिले 17गांव व करौली जिले के 18 गांवों का है ।जिसमे द्वितीय चरण मे 3 जल उपयोगिता संगमो के अध्यक्षों के चुनाव करवाने की तैयारी शुरू कर दी है।विभाग की ओर से तैयारीयो के लिए चुनाव कार्यक्रम तैयार किया गया है ।सभी उपयोगिता संगमों के चुनाव एक साथ नही करवा कर उपलब्ध संसाधनों के अनुसार कई चरणों में करवाये जायेगें।प्रथम चरण मे श्रीमहावीर जी उपखंड के जल उपयोगिता संगम कुजेला ,कैमला ,शेखपुरा ,किरवाडा ,भौटवाडा  के सभी अध्यक्षों एंव सदस्यों के चुनाव सम्पन्न हो चुके है।द्वितीय चरण में श्रीमहावीर जी ,रेण्डायल ,मौहचा जल उपयोगिता संगम के चुनाव कार्यक्रम घोषित किया गया है।जिंनके नाम निर्देशन 28 फरवरी को एंव मतदान 7 मार्च को होगा।चुनाव में किरवाडा ,दुब्बी ,अकबरपुर ,नौरंगाबाद ,चांदनगाव ,खण्डीय ,रेण्डायल तुर्क ,रेण्डायल गुर्जर ,मौहचा ,चक रेण्डायल ,खेडला जनेदपुर ,बाढरायल ,कैमरी खुर्द एंव नयागांव गांवों के काश्तगार निर्वाचन प्रक्रिया में  हिस्सा लेगें ।

यह भी पढ़ें :   SawaiMadhopur : प्रधानमंत्री फसल बीमा रथ को जिला कलेक्टर ने हरी झण्ड़ी दिखाकर किया रवाना

सिंचाई प्रणाली के प्रबंधन में बढेगी किसानो की सहभागिता
सिंचाई प्रणाली के प्रबंधन में किसानों की सहभागिता बढ़ाने के लिए संशोधित अधिनियम 2002 के तहत चुनाव करवाए जा रहे हैं । प्रबंधन में किसानों की सहभागिता बढ़ाने के लिए चुनाव करवाकर अध्यक्ष चुने जाएंगे इसके बाद वितरिकाओं   के रख रखाव से लेकर आबियाना वसूली तक का कार्य अध्यक्षों को सौंप दिया जाएगा। खाला नाका संबंधी सभी समस्याओं का समाधान गांवों में होने से किसानों को जल संसाधन कार्यालय में आने की जरूरत नहीं रहेगी ।जल उपयोगिता संगम के अध्यक्षों के चुनाव से काश्तकारों को भी प्रतिनिधित्व का अवसर मिलता है ।इसलिए सभी सिंचाई प्रणाली में जल उपयोगिता संगम के अध्यक्षों का चुनाव करवाया जा रहा है