Gangapur City : छात्रों के खिलाफ तानाशाह प्राचार्य का युवाओं ने जलाया पुतला

Gangapur City : छात्रों के खिलाफ तानाशाह प्राचार्य का युवाओं ने जलाया पुतला, महाविद्यालय में जातिगत राजनीति करने का लगाया आरोप….

आज दिनांक 8 मार्च 2022 को गंगापुर सिटी के आम युवा वर्ग ने राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य लक्ष्मी चंद मीणा के ऊपर द्वेषतापूर्ण कार्य करने साथ ही महाविद्यालय में जातिगत राजनीति करने का आरोप लगाया है। इसी क्रम में राजकीय महाविद्यालय के छात्र नेता नागेश कुमार शर्मा ने बताया कि गत 6 मार्च 2022 रविवार को छात्रों की आरएससीआईटी की एग्जाम के दौरान प्राचार्य लक्ष्मी चंद मीणा द्वारा छात्रों के हितों को ध्यान में नहीं रखते हुए लगभग 2 दर्जन से अधिक छात्रों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं करने दिया गया इस दौरान छात्रों ने कई बार प्राचार्य से हाथ जोड़कर वे पैर पकड़कर विनम्र निवेदन भी किया परंतु प्राचार्य ने मानवीय दृष्टिकोण को नहीं अपनाते हुए युवाओं के भविष्य के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ किया जो कि बेहद ही निंदनीय कार्य है ।इसी क्रम में आज छात्रों द्वारा मिनी सचिवालय पर इकट्ठा होकर प्राचार्य लक्ष्मी चंद मीणा का पुतला दहन किया साथ ही उपखंड मजिस्ट्रेट महोदय को पूरे मामले से अवगत करवाया और विनम्र निवेदन किया कि इस प्रकार की अनैतिक व द्वेषतापूर्ण कार्यवाही भविष्य में पुनरावृति ना होने पाए अन्यथा युवाओं को मजबूर होकर चक्का जाम व बड़े आंदोलन जैसी स्थिति शहर में पैदा करने हेतु मजबूर होना होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी साथ ही महाविद्यालय प्राचार्य लक्ष्मी चंद मीणा के खिलाफ तुरंत जांच के निर्देश निकाले जाए तथा पीड़ित युवाओं को त्वरित लाभ देने की कृपा करें। इसी दौरान वहां मौजूद सभी छात्रों द्वारा आरएससीआईटी परीक्षा को रद्द करने की मांग भी उठाई गई। इसी क्रम में ज्ञापन देने वालों में छात्र नेता नागेश कुमार शर्मा, दिलखुश गुर्जर, मनोज सैनी,अमन हरिजन ,तरुण पंडित, गीतांशु जोशी आदित्य राजपूत ,भावेश ,शिव ,दीपक गुर्जर ,अबलेश, अजय गुर्जर आदि युवा मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :   SawaiMadhopur: ई-फाईलों का शीघ्र करें निस्तारण: जिला कलक्टर