कब्रिस्तान पर अतिक्रमण को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उप जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन-खंडार

कब्रिस्तान पर अतिक्रमण को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उप जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन।
खंडार उपखण्ड मुख्यालय पर क्रबिस्तान की भूमि पर जगह जगह लोगो नें अतिक्रमण कर लिया है जिस कारण से मुस्लिम समाज के लोगो को शव गाडने मे दिक्कतो का सामना करना पड रहा है। मुस्लिम समाज के लोगो ने उप जिला कलेक्टर मनोज कुमार वर्मा सहित खंडार थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन सौपकर कार्रवाई की मांग की। मस्जिद सदर अनीस खां ने बताया कि राजस्व रिकार्ड के अनुसार मुस्लिम समाज के पास क्रबिस्तान के लिए खसरा नम्बर 46,48,63,65,94 में करीब 15 बीघा से अधिक जमीन आवंटित है लेकिन दंबगो ने आधी से अधिक क्रबिस्तान की भूमि पर अतिक्रमण कर लिया है । क्रबिस्तान पर अतिक्रमण होने के कारण शवो को गाडने के लिए ईदगाह पर जाना पड रहा है। क्रबिस्तान की भूमि पर लोगो ने अवैध निर्माण कर लिए है ं। कई जगह पर अवैध बाडे बनाकर अतिक्रमण किया जा रहा है । मुस्लिम समाज की ओर से कई बार अवगत करवाने के बाद भी कार्रवाई नही हो रही है । जिससे समाज के लोगो मे रोष व्याप्त है ।इस मौके पर उपसदर छुट्टन खांन,षाहिद खां,फारूक खां,मोइन खां,मोहम्मद खां,सादिक खां,मुस्तफा खां आदि कई लोग मौजूद थे।