डाकघर योजनाओ में निवेष कर पैसा रखे सुरक्षित

डाकघर योजनाओ में निवेष कर पैसा रखे सुरक्षित
सवाई माधोपुर 19 फरवरी। सुरक्षित व अच्छे रिटर्न के लिए डाकघर बचत योजनाओ को बेहतर माना जाता है। इसके पीछे वजह है कि डाकघर योजनाओ में निवेष किए गए पूरे पैसे के 100 फीसदी सुरक्षित रहने की पूर्ण गांरटी होती है तथा परिपवक्वता पर अच्छा रिटर्न मिलता है।
सवाई माधोपुर डाकघर अधीक्षक कमल कुमार शर्मा ने बताया कि सवाई माधोपुर मण्डल को फरवरी में 5000 सुकन्या समृद्वि खाते खोलने का लक्ष्य दिया गया है तथा जिसमे से लगभग 60 प्रतिषत लक्ष्य पूर्ण किया जा चुका है। जिसके लिए विषेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत डाकघर कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्रो में घर घर जाकर इस योजना का प्रचार प्रसार कर खाते खोल रहे है। सुकन्या समृद्वि योजना बेटियो के लिए छोटी बचत योजना है। यह योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के तहत शुरू की गयी थी। सुकन्या समृद्वि खाते में निवेष पर इनकम टैक्स कानून के सेक्षन 80-सी के अन्तर्गत छूट भी मिलती है। यह स्कीम बेटियो की शिक्षा और उनके शादी-ब्याह के लिए रकम जुटाने में मदद करती है। सुकन्या समृद्वि योजना में ब्याज दर आकर्षक है। साथ ही ब्याज पर कोई टैक्स भी नही देना होता है। यह खाता 10 वर्ष तक आयु की बालिका के माता-पिता/अभिभावक द्वारा भारत के किसी भी नजदीकी डाकघर में रू. 250/- की न्यूनतम राषि के साथ आसानी से खुलवाया जा सकता है। सुकन्या समृद्वि योजना आपकी बेटी की पढाई और शादी के लिये एक अच्छा निवेष विकल्प है। खाते मे पैसा जमा करवाने के लिए डाकघर मे जाने की भी जरूरत नही है। आप घर बैठे इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अथवा इंटरनेट बैकिंग के माध्यम से खाते मंें पैसा जमा करवा सकते है।
इसी प्रकार ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना को भारत सरकार द्वारा वर्ष 1995 में शुरू किया गया था। इसका मुख्य मकसद ग्रामीण क्षेत्रो में ज्यादा से ज्यादा लोगो को बीमा से जोडा जाये तथा कमजोर वर्गो और महिला श्रमिको को लाभान्वित करना और ग्रामीण आबादी के बीच बीमा जागरूकता फैलाना है। इस योजना में कम प्रीमियम व उच्च बोनस के माध्यम से ग्राहको को लाभ दिया जाता है। इस योजना में ग्रामीण भारत में रहने वाला 19 से 55 वर्ष तक का व्यक्ति इस योजना का लाभ ले सकता है। इस योजना मेें निवेष करने पर आयकर में छूट भी प्राप्त कर सकते है।
इन योजनाओ के माध्यम से अधिकाधिक आमजन को जोडकर लाभ पहुंचाने के उद्देष्य से डाकघर अधीक्षक द्वारा बताया गया कि 21 सुकन्या समृद्वि योजना व 10 ग्रामीण डाक जीवन बीमा करने वाले कर्मचारी को प्रषस्ति पत्र व 51 सुकन्या व 20 ग्रामीण डाक जीवन बीमा करने वाले कर्मचारी को प्रषस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित भी किया जायेगा।