बच्चे ने की पूरे देश के स्कूलों को खोलने की मांग, SC ने याचिका खारिज करते हुए वकील को कड़ी लगाई फटकार

बच्चे ने की पूरे देश के स्कूलों को खोलने की मांग, SC ने याचिका खारिज करते हुए वकील को कड़ी लगाई फटकार

देश के कई राज्यों में इस वक्त कोरोना के चलते स्कूल बंद हैं. लिहाज़ा इन स्कूलों को खोलने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई लेकिन देश की सबसे बड़ी अदालत ने इस याचिका को लेकर वकील को खूब खरी-खोटी सुनाई. दरअसल ये याचिका एक बच्चे के नाम से दाखिल की गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि बच्चे को अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए, न कि कोर्ट में याचिका दाखिल करने पर.

यह भी पढ़ें :   कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- 367वां दिन

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कई बार ये देखा गया है कि नाबालिग बच्चों के नाम से याचिका दाखिल कर दी जाती है, जिससे कोर्ट की सहानुभूति उस याचिका के प्रति बन जाए. लेकिन आज जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने इस पर खुलकर बात की. जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा, मैं ये नहीं कह रहा कि याचिका पब्लिसिटी के लिए दाखिल की गई है, लेकिन आप खुद देखिए कि इस याचिका का क्या मकसद है. क्या एक बच्चे को अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए या इस तरह की याचिका दाखिल करनी चाहिए.