जब कानून लागू ही नहीं हो रहा तो किसान आंदोलन क्यों हो रहा है?- सुप्रीम कोर्ट।

देश में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर चार अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने भी सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान लखीमपुर खीरी का मामला भी उठा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जब तीन कृषि कानून लागू ही नहीं हुए हैं तो फिर किसान आंदोलन क्यों हो रहा है? कृषि कानूनों का मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है, कोर्ट ने कहा कि आंदोलन की वजह से जगह जगह जो जाम लग रहा है, उससे लाखों लोगों को भारी परेशानी हो रही है।
किसानों और प्रशासन में समझौता:
प्राप्त जानकारी के अनुसार लखीमपुर खीरी के प्रकरण में अब प्रशासन और किसानों के बीच समझौता हो गया है। यह समझौता किसान नेता राकेश टिकैत और एडीजी प्रशांत कुमार के बीच हुआ। राकेश टिकैत ने बताया कि सभी मृतकों के परिजन को 45-45 लाख रुपए की सहायता मिलेगी तथा परिवार के एक सदस्य को योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी मिलेगी। घायलों को 10 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। इसके अलावा उच्च स्तरीय जांच में जो दोषी होगा उसे सख्त सजा दिलाई जाएगी।