तालाब की सफाई के लिए किया श्रमदान चौथ का बरवाड़ा

तालाब की सफाई के लिए किया श्रमदान
चौथ का बरवाड़ा 28 फरवरी। कस्बे के युवाओं ने सम्पूर्ण कस्बे को पॉलिथीन मुक्त बनाने का संकल्प लिया है। स्थानीय युवाओं की टीम ने विगत 18 माह से भी अधिक समय से पूरे बरवाड़ा क्षेत्र को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से “स्वच्छ बरवाड़ा मिशन ” नामक एक मुहीम छेड़ी हुई है। जिसके अंतर्गत युवा क्षेत्र को सफाई युक्त और प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र बनाने का भरपूर प्रयास कर रहे है।
इसी मुहीम के तहत युवा टीम रविवार सुबह सात बजे से ही चैथ माता सरोवर पर जुटने लगे। जहाँ पर भरी मात्रा में प्लास्टिक की थैलियां और अन्य कचरा एकत्रित था। अनेन्द्र सिंह आमेरा, विमल कुमार सैनी, शकील मंसूरी, राम पॉटर, विमल प्रजापत, कपिल देव महावर, मुकेश सैनी अदि ने मिलकर तालाब के शिव मंदिर और भीकम बाबा मजार के आसपास के क्षेत्र की सफाई की साथ ही आसपास के लोगों पॉलीथिन से होने वाले नुकसान के बारे में अवगत कराया।