बाल संप्रेषण गृह में बाल अपचारियों द्वारा शराब पार्टी करने का वीडियो सोशल साइट पर तेजी से वायरल

भरतपुर: जिले के सेवर केंद्रीय कारागार में बंधुओं द्वारा सोशल साइट पर वीडियो वायरल करने की घटनाओं के बाद अब यहां के राजकीय बाल संप्रेषण गृह की सुरक्षा की भी पोल सामने आ गई है.

बाल संप्रेषण गृह में बाल अपचारियों द्वारा शराब पार्टी करने का वीडियो सोशल साइट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बाल संप्रेषण गृह के करीब 10 आवासीय बाल अपचारी एक साथ जन्मदिन की शराब पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं. सभी सिगरेट और अन्य मादक पदार्थों का उपभोग करते हुए नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें :   समस्याएं लेकर गए लोगों को नहीं मिला ग्राम पंचायत में कोई जिम्मेदार, बाद में पहुंचे ग्राम विकास अधिकारी-मलारना चौड़

वायरल किए वीडियो में बाल अपचारी जेल में जन्मदिन की पार्टी मनाने के साथ ही वहां पर सब कुछ उपलब्ध होने की बात भी बोल रहे हैं. इतना ही नहीं, वीडियो में शराब की बोतल, चरस, गांजा, सिगरेट आदि भी साफ नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने की घटना के बाद बालक अपचारियों ने अपनी फेसबुक आईडी से वीडियो और फोटो को डिलीट कर दिया है.

यह भी पढ़ें :   गंगापुर सिटी : ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ...,600 सिलेंडर रोज हो सकेंगे रिफिल.

घटना के बाद सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी पूरी घटना को छुपाने में जुटे हुए हैं. इस पूरी घटना को लेकर विभाग के उच्च अधिकारियों ने एक जांच कमेटी गठित की है जो कि आज बाल संप्रेषण गृह का निरीक्षण करेगी.