प्रधानमंत्री ने भूटान के राजा महामहिम जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक से मुलाकात की

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज नई दिल्‍ली में भूटान के राजा महामहिम जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक से मुलाकात की।

दोनों गणमान्य व्यक्तियों ने घनिष्ठ और अद्वितीय भारत-भूटान मित्रता को और मजबूत करने के लिए विभिन्न विचारों पर चर्चा की। श्री मोदी ने भारत और भूटान के बीच संबंधों को स्वरुप देने में ड्रुक ग्यालपोस द्वारा क्रमिक रूप से प्रदान किए गए मार्गदर्शक दृष्टिकोण की भी सराहना की है।

यह भी पढ़ें :   केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज मध्य प्रदेश में ग्वालियर हवाई अड्डे के राजमाता विजयाराजे सिंधिया टर्मिनल का शिलान्यास किया

एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा:

“भूटान के महामहिम राजा के साथ गर्मजोशी के माहौल में मुलाकात हुई। घनिष्ठ और अद्वितीय भारत-भूटान मित्रता को और मजबूत करने के लिए विभिन्न विचारों पर चर्चा की। हमारे संबंधों को स्वरुप देने में ड्रुक ग्यालपोस द्वारा क्रमिक रूप से प्रदान की गई मार्गदर्शक दृष्टि के लिए मैंने प्रशंसा व्यक्त की।”

यह भी पढ़ें :   उपराष्ट्रपति ने 73वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी

Had a warm meeting with His Majesty the King of Bhutan. Discussed various ideas to further strengthen the close and unique India-Bhutan friendship. Conveyed my appreciation for the guiding vision provided by successive Druk Gyalpos in shaping our relations. pic.twitter.com/cmWW41lFrK

*********

एमजी/एएम/जेके/डीवी