केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री द्वारा 9 आदर्श जिला दिव्यांगता केंद्रों (डीडीआरसी) का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन कार्यक्रम

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री 18 सितंबर 2022 को सुबह ग्यारह बजे दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के सचिव की उपस्थिति में 9 आदर्श जिला दिव्यांगता केंद्रों (डीडीआरसी) का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे। ये केंद्र उत्तर प्रदेश में बदायूं, रामपुर, बरेली तथा पीलीभीत के 4 डीडीआरसी, गोलाघाट (असम) का 1 डीडीआरसी, कुल्लू (हिमाचल प्रदेश) में 1 डीडीआरसी, बालाघाट (मध्य प्रदेश) स्थित 1 डीडीआरसी, अमरावती (महाराष्ट्र) का 1 डीडीआरसी और अहमदाबाद (गुजरात) में 1 डीडीआरसी हैं।

यह भी पढ़ें :   प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार में 10 लाख युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए "रोजगार मेला" के पहले चरण का शुभारंभ किया

उद्देश्य: दिव्यांगजनों के लिए प्रभावी एवं गुणात्मक पुनर्वास सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डीडीआरसी को और बेहतर बनाना तथा इन डीडीआरसी को उनके मौजूदा स्थानों पर आदर्श जिला दिव्यांगता केंद्रों के रूप में परिवर्तित करना।

अनुमानित परिणाम: अधिक संख्या में उपलब्ध उपकरणों और पुनर्वास पेशेवरों तथा आधुनिक बुनियादी ढांचे के साथ आदर्श डीडीआरसी से दिव्यांगजनों को विभिन्न सेवाएं प्रदान की जाएंगी, जिससे इन सेवाओं के प्रति दृष्टिकोण में एक उदाहरण प्रस्तुत करने वाले बदलाव के होने की उम्मीद की जाएगी।

यह भी पढ़ें :   धरोहर उप – नियम (बाय-लॉज– एचबीएल) बनाने में राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण (एनएमए) की बड़ी छलांग

****

एमजी/एएम/एनके/डीए