अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर वंशिका ने सम्भाली प्रधानाचार्य की सीट

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर वंशिका ने सम्भाली प्रधानाचार्य की सीट
लालसोट क्षेत्र के ग्राम मंडावरी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च के उपलक्ष में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडावरी में आपनी लाडो कार्यक्रम के तहत बालिकाओं को विद्यालय में प्रिंसिपल एवं अन्य स्टाफ सदस्यों की जिम्मेदारी देकर जिम्मेदारी का एहसास कराया गया।
विद्यालय की बालिका वंशिका शर्मा कक्षा 12 कार्यक्रम के तहत प्रधानाचार्य की सीट पर बैठ कर कार्यभार संभाला एवं अपने स्टाफ के साथ शैक्षणिक व्यवस्था, परीक्षा परिणाम उन्नयन एवं अनुशासन आदि बिंदुओं पर विचार विमर्श किया। साथ ही सभी को इस दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य भगवान सहाय मीणा, यदुनंदन जांगिड़, गोपाल शर्मा, अमित कुमार, मुकेश मीणा सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
इसी प्रकार अशोक शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अपनी लाडो सामुदायिक जागृति कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की कक्षा 9 से 12 वीं में अध्ययनरत बालिकाओं की रैली निकाली गई जो कि विद्यालय से रवाना होकर ज्योतिबा फूले सर्किल, डाकघर, जवाहर गंज सर्किल, गणगौरी दरवाजा, अशोक सर्किल होती हुई वापस विद्यालय में आई रैली में बालिकाओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बालिका संरक्षण आदि नारे लगाकर समुदाय जागृति का कार्य किया। रैली का नेतृत्व कार्यक्रम प्रभारी छवि पारीक ने किया।
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में लालसोट की छात्रा निकिता जांगिड़ ने विश्व महिला दिवस प्रधानाचार्य का पद संभाला और प्रधानाचार्य अर्चना त्यागी ने गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया।
रैली के उपरांत विद्यालय में एसडीएससी की बैठक कार्यवाहक प्रधानाचार्य घनश्याम शर्मा की अध्यक्षता में की गई जिसमें अभिभावकों अध्यापकों तथा सदस्य छात्र छात्राओं ने भाग लिया। एसडीएससी सचिव बाबूलाल शर्मा ने बैठक के उद्देश्यों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की बैठक में बालिका शिक्षा, उन्नयन जीवन, कौशल, करियर गाइडेंस सेफ्टी, डिफेंस, सेल्फ, हाइजीन आदि पर वार्ताकारों द्वारा वार्ता की गई। वार्ताकारों में पूर्व पार्षद राकेश बिहारी शर्मा, संजू गुप्ता, छवि पारीक, मोहन उपाध्याय, अरविंद कुमार मीणा एवं हनुमान प्रसाद शर्मा, मौजूद रहे।