बैंक कर्मियों का प्रदर्शन

बैंक कर्मियों का प्रदर्शन

सवाई माधोपुर 16 मार्च 2021

बैंकों के निजीकरण के विरोध में सवाई माधोपुर में भी बैंक कर्मियों की हड़ताल रही । इस दौरान बैंक कर्मियों ने जिला मुख्यालय के बजरिया स्थित अम्बेडकर सर्किल पर प्रदर्शन करते हुवे केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बैंकों के निजीकरण का विरोध किया । बैंक कर्मियों के हड़ताल पर रहने की वजह से उपभोक्ताओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा, वही करोड़ों का लेनदेन भी प्रभावित हुआ । बैंक कर्मियों ने बताया कि केंद्रीय बजट में सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों के निजीकरण का एलान किया गया है जो उचित नहीं है । उन्होंने कहा कि उनका उपभोक्ताओं को परेशान करने का मकसद नहीं है । उन्होंने कहा कि पूर्व में कई बार बैंककर्मियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर केंद्र सरकार को समय-समय पर अवगत भी कराया जा चुका है। लेकिन सरकार उनकी विभिन्न मांगों को लेकर गंभीर नहीं है । जिसके चलते बैंक कर्मियों को हड़ताल पर जाना पड़ा, बैंक कर्मियों ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते हुए केंद्र सरकार उनकी वाजिब मांगों का समाधान नहीं करती है तो मजबूरन उन्हें और बडा आंदोलन करना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होगी