केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर गोवा में भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) के 53वें संस्करण में भाग लेंगे

केन्द्रीय सूचना और प्रसारण तथा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर 20 नवंबर से 21 नवंबर 2022 के दौरान दो दिनों के लिए गोवा के दौरे पर रहेंगे, जहां वे अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) के 53वें संस्करण के उद्घाटन समारोह और इफ्फी 53 के विभिन्न अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

केन्द्रीय मंत्री श्री ठाकुर 20 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) के 53वें संस्करण की उद्घाटन फिल्म ऑस्ट्रियाई निदेशक डायटर बर्नर की ‘अल्मा एंड ऑस्कर’ के रेड कार्पेट में भाग लेंगे। उसी दिन शाम में, वह इफ्फी 53 के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम जायेंगे। केन्द्रीय मंत्री श्री ठाकुर इफ्फी 53 के उद्घाटन समारोह में वर्ष 2022 के भारतीय फिल्मी व्यक्तित्व के विजेता की घोषणा करेंगे और स्पेनिश फिल्म निर्देशक कार्लोस सौरा को सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट से सम्मानित भी करेंगे।  

यह भी पढ़ें :   राष्ट्रपति 03 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगजनों का सशक्तिकरण करने की दिशा में उत्कृष्ट कार्यों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करेंगी

अपनी यात्रा के दूसरे दिन, केन्द्रीय मंत्री श्री ठाकुर इफ्फी 53 के 75 क्रिएटिव माइंड्स ऑफ टुमॉरो खंड के दूसरे संस्करण के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे जहां वह देशभर के 75 युवा होनहार सिनेमाई प्रतिभाओं के साथ बातचीत करेंगे। श्री ठाकुर बाद में इफ्फी 53 के फिल्म बाजार पवेलियन के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे। इसके बाद, वह भारतीय पैनोरमा खंड और फिल्म महोत्सव के कंट्री फोकस (फ्रांस) खंड के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे।

यह भी पढ़ें :   सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ‘ऑपरेशन ब्लू फ्रीडम- सियाचिन ग्लेशियर पर लैंड वर्ल्ड रिकॉर्ड’ को झंडी दिखाएंगे

केन्द्रीय मंत्री श्री अनुराग सिंह अपनी दो-दिवसीय गोवा यात्रा का समापन पंजिम के डीबी रोड स्थित फुटबॉल ग्राउंड में एफटीआईआई द्वारा फिल्म प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी के उद्घाटन के साथ करेंगे। यह प्रदर्शनी प्रौद्योगिकी और फिल्मी कला/सिनेमा एवं सौंदर्यशास्त्र से संबंधित विभिन्न तत्वों को दर्शाएगी।

 

* * *

एमजी/एएम/आर