प्रधानमंत्री ने काशी तमिल संगम पर नागरिकों की प्रतिक्रियायों के उत्तर दिए

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने काशी तमिल संगम पर नागरिकों की प्रतिक्रियाओं का जवाब दिया है। इस महोत्सव का उद्घाटन कल प्रधानमंत्री के कर-कमलों से किया गया था। देश के दो सबसे महत्वपूर्ण और प्राचीन शिक्षा स्थल- तमिलनाडु और काशी के बीच सदियों पुराने संबंधों की पुनः पुष्टि करने और उन्हें पुनर्स्थापित करने की पहल के लिए नागरिकों ने अपनी उत्साहपूर्वक प्रतिक्रियायें दी हैं।

यह भी पढ़ें :   डा. हर्षवर्धन का बयान- 50 से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन मार्च में हो सकता है शुरू

प्रधानमंत्री ने काशी और तमिलनाडु की महान विरासत पर लोगों के विचारों को स्वीकार करते हुए उन्हें अपनी प्रतिक्रिया भी दी।

It’s a special bond, nurtured by so many greats. https://t.co/zNWjYjALtU

लोगों द्वारा संगठन की गुणवत्ता की सराहना

Kashi Tamil Sangamam is a very innovative programme which will further cultural exchanges and celebrate India’s cultural diversity. https://t.co/Qz1rnsIykp

यह भी पढ़ें :   केंद्र सरकार ने 1-जी इथेनॉल के उत्पादन के लिए नई डिस्टिलरी स्थापित करने अथवा मौजूदा डिस्टिलरी के विस्तार के उद्देश्य से इथेनॉल परियोजना के लिए भूमि का अधिग्रहण करने वाले और पर्यावरण संबंधी मंजूरी प्राप्त करने वाले लोगों से नए सिरे से आवेदन आमंत्रित किया

और तमिल भाषा और संस्कृति की महानता और वैश्विक लोकप्रियता

Tamil is a beautiful language and the Tamil culture is globally popular. https://t.co/r1m9t1noQ9

 

 ***

एमजी/एएम/एसएस