Gangapur City: रक्त कि दलाली करने वालो को नही बख्शा जाएं ,दलालों पर कार्यवाही करें अन्यथा प्रशासन को भुगतने होंगे गंभीर परिणाम
Gangapur City: रक्त कि दलाली करने वालो को नही बख्शा जाएं ,दलालों पर कार्यवाही करें अन्यथा प्रशासन को भुगतने होंगे गंभीर परिणाम

Gangapur City: रक्त कि दलाली करने वालो को नही बख्शा जाएं ,दलालों पर कार्यवाही करें अन्यथा प्रशासन को भुगतने होंगे गंभीर परिणाम

Gangapur City: रक्त कि दलाली करने वालो को नही बख्शा जाएं ,दलालों पर कार्यवाही करें अन्यथा प्रशासन को भुगतने होंगे गंभीर परिणाम:-नागेश कुमार शर्मा(अध्यक्ष , युवा संघर्ष समिति)

Gangapur City: भाजपा युवा मोर्चा , गंगापुर सिटी द्वारा जिला कलेक्टर डॉ. गौरव सैनी को युवा नेता व पूर्व जिला सह-संयोजक नागेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओ ने ज्ञापन देते हुए कड़ी चेतावनी में बताया कि गंगापुर सिटी में आज जिस प्रकार कुछ फर्जी संस्थाओं द्वारा गलत प्रकार से युवाओं का खून निकालकर उनका गलत इस्तेमाल किया जा रहा है उससे कई जिंदगियां खतरे में डली हुई है।इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के युवा नेता नागेश कुमार शर्मा ने बताया कि ‘गंगापुर सिटी में आज जिस प्रकार कुछ फर्जी संस्थाओं द्वारा फर्जी संस्थाएं बनाकर युवाओं के मध्य भ्रम पैदा किया जा रहा है उससे युवा गलत स्थान पर अपना रक्त दान करते है जिससे आवश्यक्ता पडने पर वही रक्त जरूरतमन्द को वह रक्त नही मिल पाता जिस क्योंकि बीच मे हि उस रक्त को सम्बंधित संस्था किसी फर्जी ब्लड बैंक को बेचकर मोटा मुनाफा कमाती है।’इस दौरान प्रशासन को कड़ी चेतावनी देते हुए युवाओँ ने कहा कि जल्द से जल्द यदि इस भांडे को खोला नही गया और कमेटी बनाकर इसकी जांच नही कि गयी तो बहुत जल्द युवा साथियों के साथ विशाल प्रदर्शन किया जाएगा इस दौरान समस्त जिम्मेदारी प्रशासन कि रहेगी।इस दौरान भाजपा युवा नेता नागेश कुमार शर्मा , आचार्य वि. के. पण्डित , डॉ. गौरव पण्डित , राज जादौन , सत्या पंडित , कौशल जांगिड़ , नीतू पुजारी , गौरव पंडा , पुष्पेंद्र शर्मा , ऋषि राज जैन , सूरज , रोहित समेत कई युवा कार्यकर्ता साथ मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :   Gangaur city: रेलवे कर्मचारियों को मिलेगी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में इलाज की सुविधा