Gangaur city: रेलवे कर्मचारियों को मिलेगी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में इलाज की सुविधा

WCREU की स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं पर हुई चर्चा
गंगापुर सिटी में रेलवे कर्मचारियों को मिलेगी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में इलाज की सुविधा
गंगापुर सिटी 13 दिसंबर ।
वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन की मंडल रेल प्रबंधक के साथ हुई चतुर्थ स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक में आज रेल कर्मचारियों के समस्याओं को विस्तार से चर्चा हुई एवं कई महत्वपूर्ण निर्णय हुए। मंडल रेल प्रबंधक मनीष तिवारी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने रेल कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि गंगापुर सिटी के रेल कर्मचारियों के लिए वर्तमान में किसी भी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल से स्थानीय स्तर पर संबंधता नहीं है जिसके कारण बीमारी की अवस्था में कर्मचारियों को इलाज के लिए जयपुर जाना पड़ता है गंगापुर सिटी में उपलब्ध मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल से रेलवे कर्मचारियों के ईलाज के लिए अनुबंध करने की मांग की पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सुपर्णा सैन ने बताया कि यूनियन के द्वारा इस समस्या के बारे में लगातार बताया जाता रहा है समस्या की गंभीरता को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने भी अपने नियमों में सुधार करते हुए अनुबंध की बैंक गारंटी राशि को कम किया है ।इसके बाद अभी गंगापुर सिटी के रेल कर्मचारियों के लिए स्थानीय सी पी हॉस्पिटल से अनुबंध हो गया है अब रेल कर्मचारियों का गंभीर बीमारियों की स्थिति में या आवश्यकता अनुसार इलाज स्थानीय सी पी हॉस्पिटल में हो पाएगा। इससे सभी रेल कर्मचारियों उनके परिवार जनों सेवानिवृत्त कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। मीटिंग में पिलोदा स्टेशन पर पानी की समस्या, गंगापुर सिटी के रेलवे कॉलोनी में अवंडन एवं खंडहर पड़े रेल आवासों को ध्वस्त करने, उत्सव सामुदायिक भवन के रखरखाव में होरी लापरवाही , रेलवे कॉलोनी की बदहाल सड़कों की मरम्मत ,कर्मचारियों की ओवरटाइम यात्रा भत्ता, रात्रि भत्ता नहीं लगने सहित कई समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। समस्या पर मंडल अध्यक्ष लोकेंद्र मीणा मंडल मंत्री मुकेश गालव तक के समक्ष समस्याओं को विस्तार से उठाया। बान गंगापुर संभाग की महत्वपूर्ण समस्याओं में भीलवाड़ा स्टेशन पर कर्मचारियों के लिए चंबल का पानी उपलब्ध कराने के बारे में निर्णय हुआ साथी इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों के पदोन्नति इस स्थान पर देने उनकी स्थिति सुधारने रेलवे कॉलोनी की सड़कों के हालात देखते हुए जल्दी ही कार्य शुरू करने संकेत विभाग के कर्मचारियों का स्थानांतरण रोकने के बारे में मंडल रेल प्रबंधक ने अपनी सहमति दे दी है।

यह भी पढ़ें :   Gangapur City: भोजा बाबा का वार्षिक मेला कल से होगा शुरू....,

गाड़ियों के संचालन के लिए बनाई जा रही नई प्रस्तावित क्रू लिंक का विरोध

मीटिंग यूनियन ने प्रशासन को बताया कि गंगापुर सिटी रनिंग स्टाफ के वर्किंग को लेकर अभी रेल प्रशासन द्वारा गाड़ियों के संचालन के लिए नई क्रु लिंक बनाई जा रही है जिसमें गंगापुर सिटी लोबी के रनिंग कर्मचारियों से कई गाड़ियों का वर्किंग कोटा को दिए जाने की संभावना पर आक्रोश व्यक्त किया गया एवं गंगापुर सिटी रनिंग कर्मचारीयों से पूर्व निर्धारित किसी गाड़ी का वर्किंग कोटा स्टाफ को नहीं देने की मांग की गई। यूनियन के द्वारा इस बारे में मंडल रेल प्रबंधक को पत्र लिखकर मांग किया कि कोटा मंडल में कोटा व गंगापुर सिटी लॉबी पर कार्यरत रनिंग स्टाफ के लिए गाड़ियों के संचालन के संदर्भ में नई क्रु लिंक बनाने से पूर्व दोनों मुख्यालय के यूनियन प्रतिनिधियों से वार्ता की जाए। मीटिंग में आज गंगापुर सिटी से मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन सहायक मंडल मंत्री राजू लाल गुर्जर शाखा सचिव राजेश चाहर हरिप्रसाद मीणा शाखा उपाध्यक्ष शरीफ मोहम्मद इमरान खान सहित तुगलकाबाद भरतपुर बयाना सवाई माधोपुर बूंदी द्वारा शामगढ़ भवानी मंडी कोटा के शाखा सचिव ,शाखा अध्यक्षो ने मीटिंग में भाग लिया