कुश्ती

उत्तरप्रदेश में मथुरा के गोवर्धन में होली से पहले तेरस पर हनुमान बाग के महंत सियाराम दास महाराज के सानिध्य में हर साल लगने वाले कुश्ती के वार्षिक दंगल में शनिवार को इस बार डीग (भरतपुर) के भीम पहलवान व जानू के पहलवान विक्रम सिंह के बीच मुकाबले के दौरान दोनों के समर्थक अखाड़े में आ गए जिससे कुश्ती बीच में ही छोड़ दी गई।

इतना ही नही दंगल की अंतिम कुश्तियों में से कई कुश्ती हंगामे के कारण नहीं हो सकी। अंतिम कुश्ती भरतपुर के गिरसै खोरी डीग के भीम पहलवान व जानू के पहलवान विक्रम सिंह के बीच 1 लाख 11 हजार की हुई, लेकिन दर्शकों की भीड़ के मैदान में उतर आने से रोमांचक कुश्ती का निर्णायक नही हो सका और आयोजकों ने मुकाबले को बराबरी पर छुड़वाते हुए दंगल का समापन कर दिया।

यह भी पढ़ें :   कुकर्म आरोपी जज साथियों सहित हुआ फरार, प्रशासन ने पीड़ित के घर पर तैनात किये आरएसी के जवान।

दंगल में नगला दांदू (भरतपुर) के मोहना पहलवान व उस्फार के मोहन पहलवान के बीच भी रोचक कुश्ती हुई। इसमें मोहन पहलवान उस्फार विजयी रहे। दंगल में रवि पहलवान नीमगांव व ईशाक पहलवान, गब्बर पहलवान गोवर्धन व शाहिद पहलवान कोसी, सौरभ पहलवान की कुश्ती काफी रोचक रही। गोवर्धन के चंदू पहलवान से तय हुई कुश्ती में प्रतिद्वंदी पहलवान हाथ मिलाने के बाद भी नहीं पहुचा।