किसी भी चुनाव में सत्ता के लोग वोटरो को लुभाने के लिए या ज्यादा से ज्यादा वोट पाने के लिए कई तरकीबें अपनाते हैं।

आगरा

किसी भी चुनाव में सत्ता के लोग वोटरो को लुभाने के लिए या ज्यादा से ज्यादा वोट पाने के लिए कई तरकीबें अपनाते हैं।

वहीं ताजा मामला आगरा से सामने आया है जहां वोटरों को लुभाने के लिए साड़ियां बांटी जा रही है। वहीं मामले की जानकारी होते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरु कर दी है।

यह भी पढ़ें :   कौशाम्बी में मुफ्त में बांटे गये बल्ब और बॉक्स, अंदर मिला सिम लगा डिवाइस, आतंकी साजिश की आशंका

स्कार्पियो जब्त

बता दें कि, आगरा खेरागढ़ के नगला कमाल क्षेत्र में वोटरों को प्रलोभन के लिए साड़ियां बांटने पर पुलिस ने स्कार्पियो जब्त कर ली। इसके साथ ही उसमें से 12 साड़ियां भी बरामद की हैं। इसी प्रत्याशी का टेंपो नगला कमाल क्षेत्र में डीजे बजाकर प्रचार कर रहा था। पुलिस ने इसे भी जब्त किया है। पुलिस के मुताबिक मामले में वीरेंद्र के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके साथ ही आलाधिकारी ने पुलिसकर्मियों को पंचायत चुनाव के मद्देनजर उचित दिशा-निर्देश भी दिए हैं।