कोरोनाकाल में बन्द हुई रोडवेज की ग्रामीण सेवा के अब तक बहाल न हो पाने से इन ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो को झेलनी पड़ रही है

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में कोरोनाकाल में बन्द हुई रोडवेज की ग्रामीण सेवा के अब तक बहाल न हो पाने से इन ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो को झेलनी पड़ रही है अनेक तकलीफे। उदाहरण के तौर पर कोरोना काल से पहले भरतपुर से मई लखनपुर बाया खेडली गरासिया होते हुऐ वैर तक राजस्थान ग्रामीण की बस चलती थी जो सुबह भरतपुर आती थी और शाम को वैर के लिए जाती थी। वो अब कोरोना काल से बन्द है । बस के बन्द होने से नियमित गांव से कालेज जाने वाले छात्रों , और दैनिक रूप से आवागमन करने वाले लोंगो को परेशानी का सामना करना पड रहा है। राज सम्पर्क पोर्टल से भरतपुर डिपो के लिए इस संदर्भ मे शिकायत दर्ज करवायी गई लेकिन संभदित विभाग ने संतुष्टीपूर्ण जवाव नही दिया है । गांव से भरतपुर नियमित पढने आने वाले छात्रौं के लिए यह मुख्य साधन था। निजी वाहन वालों ने बस के वन्द हो जाने से किराया दो गुना कर दिया है। अब आप ही बताये इन लोगो की समस्या का समाधान कौन करेगा और ये परेशान लोग किस दरवार में लगाये अपनी फरियाद।