दुकानों की आधी सटर खोलकर ग्राहकों को दुकान के अन्दर बिठाकर करवा रहे हैं ख़रीद दारी

टोडाभीम

सरकार की तरफ से गाइडलाइन जारी की गई है उसमें कपड़ा व्यापारी को अपने दुकान बंद करने का फैसला किया है लेकिन टोडाभीम मार्केट के 90% कपड़ा व्यापारी अपनी दुकानों की आधी सटर खोलकर ग्राहकों को दुकान के अन्दर बिठाकर खरीद दारी करवा रहे हैं एक एक कपड़ा व्यापारी की दुकान में 50से 60लोग अंदर घुसा कर बाहर से सटर लगा दी जाती है फिर ना जिम्मेदार अधिकारी पता चलता है ना पुलिस प्रशासन को बही ग्राहकों से कपड़ा व्यापारी अन्य दिनों की तुलना में अधिक दाम बसूल कर रहे हैं जिससे आम जनता को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है ।।

यह भी पढ़ें :   पथकर विक्रेताओं को दी जानकारी करौली

टोडाभीम मार्केट की सबसे बड़ी कपड़े दुकान एक दाम के अंदर लगभग 100लोग बैठे थे लेकिन बहार ताला लगाकर एक आदमी पैहरा दे रहा था …. अधिकारियों को ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए

टोडाभीम का सम्पूर्ण मार्केट खुलने के समर्थन में हूं क्योंकि बंद के नाम पर जनता साथ ज्यादा लूट मचा रही है