ऑक्सीजन गैस एजेंसी को प्रशासन ने लिया अपने कब्जे में-गंगापुर सिटी

सभी व्यवस्थाओं को लेकर पूरा प्रशाशनिक अमला पूरी मुस्तेदी से हर व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटा है।एडीएम नवरत्न कोली,एसडीएम अनिल चौधरी,एएसपी हिमांशु शर्मा सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारी लगातार फील्ड में सक्रिय है।ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर नज़र बनाये हुए हैं, इसी दौरान आज तिवारी गेस एजेंसी को भी प्रशशन ने अपने कब्जे में लिय्या है ताकि ऑक्सीजन की कमी ना हो।निजी अस्पतालों में भी कोरोना मरीजों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।जिन ज दवाइयों की किल्लत है उनकी भी जानकारी लेकर व्यवस्थाएँ सुधारने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें :   Honesty : खोया मोबाइल लोटा कर दिया ईमानदारी का परिचय | Bamanwas News

वहीं एएसपी हिमांशु शर्मा ने कल से शुरू हो रही नई गाइडलाइन को लेकर शहर में फ्लैग मार्च किया।लोगो को समझया गया है।कुल मिलाकर शहर में कोरोना को लेकर हालात अच्छे नही है और प्रशाशन की नींद उड़ी हुई है, लोगो का जीवन बचाना ओर समय पर इलाज उपलब्ध करवाना बड़ी चुनोती है

यह भी पढ़ें :   अवैध बजरी वाहन निकासी के लिए बनाए गए रास्ते को किया अवरुद्ध - मलारना चौड़