8 दिसम्बर को मतगणना श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय में होगी-सीकर 

8 दिसम्बर को मतगणना श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय में होगी
मतगणना में पंचायत समिति सदस्य का चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी,निर्वाचन अभिकर्ता प्रातः 9 बजे तथा जिला परिषद सदस्य का चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी,निर्वाचन अभिकर्ता दोपहर 12 बजे प्रवेश करेंगे
सीकर  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने आज्ञा जारी कर पंचायतीराज संस्थाओं (जिला परिषद एवं पंचायत समिति) के आम चुनाव 2020 सदस्य निर्वाचन के लिए मतगणना 8 दिसम्बर 2020 को प्रातः 9 बजे श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय सीकर में की जावेगी। मतगणना में पंचायत समिति सदस्य का चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी,निर्वाचन अभिकर्ता प्रातः 9 बजे तथा जिला परिषद सदय का चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी,निर्वाचन अभिकर्ता दोपहर 12 बजे प्रवेश करेंगे।
आदेशानुसार पंचायत समिति नीमकाथाना की मतगणना के लिए कमरा नम्बर 101 में होगी जिसके लिए कुल 12 टेबिले तथा उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट नीमकाथाना रिटर्निंग ऑफिसर, तहसीलदार नीमकाथाना सहायक रिटर्निंग अधिकारी, पाटन की कमरा नम्बर 111 में होगी जिसके लिए कुल 12 टेबिले तथा सहायक कलेक्टर (फास्ट ट्रेक)श्रीमाधोपुर रिटर्निंग अधिकारी, नायब तहसीलदार पाटन सहायक रिटर्निंग अधिकारी, खण्डेला की कमरा नम्बर 31 में होगी जिसके लिए कुल 15 टेबिले तथा उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट खण्डेला को रिटर्निंग अधिकारी, तहसीलदार खण्डेला को सहायक रिटर्निंग अधिकारी, फतेहपुर की मतगणना कमरा नम्बर 109 में होगी जिसके लिए कुल 12 टेबिले तथा उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट को रिटर्निंग अधिकारी, तहसीलदार फतेहपुर को सहायक रिटर्निंग अधिकारी, धोद की मतगणना कमरा नम्बर 30 में होगी जिसके लिए कुल 16 टेबिले तथा उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट धोद को रिटर्निंग अधिकारी , तहसीलदार धोद को सहायक रिटर्निंग अधिकारी, पिपराली की मतगणना कमरा नम्बर 104 में जिसके लिए कुल 12 टेबिले तथा उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट सीकर को रिटर्निंग अधिकारी, तहसीलदार सीकर को सहायक रिटर्निंग अधिकारी, पलसाना की मतगणना कमरा नम्बर 41 में जिसके लिए कुल 12 टेबिले तथा सहायक कलेक्टर मुख्यालय सीकर को रिटर्निंग अधिकारी, नयब तहसीलदार पलसाना को सहायक रिटर्निंग अधिकारी, अजीतगढ़ की मतगणना कमरा नम्बर 113 में होगी जिसके लिए कुल 12 टेबिले तथा उप महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग वृत सीकर को रिटर्निंग अधिकारी, नायब तहसीलदार अजीतगढ़ को सहायक रिटर्निंग अधिकारी, दांतारामगढ़ की कमरा नम्बर 39 में होगी जिसके लिए कुल 12 टेबिले तथा उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट दांतारामगढ़ को रिटर्निंग अधिकारी, तहसीलदार दांतारामगढ़ को सहायक रिटर्निंग अधिकारी, नेछवा की मतगणना कमरा नम्बर 117 में होगी मतणगना जिसके लिए कुल 12 टेबिले तथा उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट रामगढ़ शेखावाटी को रिटर्निंग अधिकारी, नायब तहसीलदार नेछवा को सहायक रिटर्निंग अधिकारी, लक्ष्मणगढ़ की मतगणना कमरा नम्बर 106 में जिसके लिए कुल 12 टेबिले तथा उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट लक्ष्मणगढ़ को रिटर्निंग अधिकारी, तहसीलदार लक्ष्मणगढ़ को सहायक रिटर्निंग अधिकारी, पंचायत समिति श्रीमाधोपुर की मतगणना कमरा नम्बर 114 में जिसके लिए कुल 12 टेबिले तथा उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्रीमाधोपुर को रिटर्निंग अधिकारी, तहसीलदार श्रीमाधोपुर को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि जिला परिषद सदस्यों के लिए प्राप्त डाक मतपत्रों की गणना का कार्य सहायक रिटर्निंग ऑफिसर ( अपर जिला कलेक्टर एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट सीकर) द्वारा की जावेगी। प्रभारी अधिकारी , डाक मतपत्र, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 8 दिसम्बर 2020 को प्रातः 9 बजे से पूर्व प्राप्त, मतपत्रों को संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को मतगणना दिवस को प्रातः 9 बजे तक अनिवार्यतः उपलब्ध करवा देवे।
मतगणना स्थल पर प्रवेश व्यवस्था ः- गेट नम्बर 1 (प्राचार्य आवास द्वार)निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी उनके निर्वाचन अभिकर्ता, गणन अभिकर्ता पं.स. (नीमकाथाना, पाटन, फतेहपुर, अजीतगढ़, पिपराली, श्रीमाधोपुर, लक्ष्मणगढ़, नेछवा) गेट नं. 2 प्रेक्षक महोदय मय वाहन, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर मय वाहन, पुलिस अधीक्षक मय वाहन, रोगी वाहन मय स्टाफ, समस्त मतगणना स्टाफ (गणन पर्यवेक्षक एवं गणन सहायक) अन्य प्रकोष्ठों एवं विभागों के अधिकारी एवं कार्मिकगण, गेट नम्बर 3 में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी, उनके निर्वाचन अभिकर्ता, गणन अभिकर्ता पं.सं.(धोद, दांतारामगढ़, पलसाना, खण्डेला) तथा समस्त रिजर्व मतगणना दल, पार्किंग व्यवस्था श्री कल्याण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सीकर का खेल मैदान, प्रतिक्षा स्थल जि.प. पं.स. सदस्य के निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता एवं गणन अभिकर्ता के लिए , उत्तरी विंग के मतगणना कक्षों के लिये पं. दीनदयाल हॉल के सामने चौक में अवस्थित टैंट का पांडाल, मुख्य भवन के मतगणना कक्षों के लिये मुख्य भवन के सामने स्थित बगीचे में पांडाल में की जायेगी।