केंद्र सरकार ने किसानों को दी राहत, डीएपी पर सब्सिडी 140 फीसदी बढ़ाई

केंद्र सरकार ने DAP खाद पर सब्सिडी बढ़ाई

सरकार ने 140 फीसदी बढ़ाई सब्सिडी
किसानों को 1200 रुपए प्रति बोरी सब्सिडी मिलेगी
पीएम मोदी की बैठक में लिया गया निर्णय

किसानों को 2,400 रुपये प्रति बोरी की जगह चुकाने होंगे 1200 रुपये केंद्र सरकार ने किसानों को राहत देते हुए डीएपी खाद पर सब्सिडी 140 फीसदी बढ़ा दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई उच्च-स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया। सरकार के इस फैसले से किसानों को 500 रुपये की जगह 1200 रुपये प्रति बोरी की सब्सिडी मिलेगी। अब किसानों को 2,400 रुपये की जगह 1200 रुपये प्रति बोरी कीमत चुकानी होगी।

यह भी पढ़ें :   ओलंपियन तीरंदाज अतनु और दीपिका ने कहा, ‘चैंपियन से मिलिए’ कार्यक्रम के उत्‍साहवर्धक परिणाम आने वाले वर्षों में जल्द ही दिखाई देंगे

सरकार के इस फैसले से किसानों को डीएपी खाद के लिए ज्यादा कीमत नहीं चुकानी पड़ेगी। उन्हें 1200 रुपये में डीएपी प्रति बोरी मिलती रहेगी। प्रधानमंत्री ने बैठक में इस बात पर जोर दिया कि डीएपी की कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद किसानों को पुरानी दरों पर ही खाद मिलनी चाहिए। डीएपी (डाई अमोनियम फास्फेट) पर सब्सिडी बढ़ाने के फैसले से सरकार पर अतिरिक्त करीब 14,775 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।

यह भी पढ़ें :   आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत स्वास्थ्य रिकॉर्डों के रखरखाव के लिये राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने संशोधित ‘आभा’ मोबाइल एप्लीकेशन की घोषणा की

गौरतलब है कि पिछले साल डीएपी खाद की कीमत 1,700 रुपये प्रति बोरी थी, जिस पर सरकार 500 रुपये की सब्सिडी दे रही थी। इस तरह किसानों को प्रति बोरी 1200 रुपये कीमत चुकानी पड़ती थी। लेकिन, हाल में फॉस्फोरिक एसिड, अमोनिया आदि की कीमतें 60 से 70 फीसदी तक बढ़ने से डीएपी की एक बोरी की कीमत बढ़कर 2,400 रुपये हो गई है। केंद्र सरकार हर साल रासायनिक खादों पर सब्सिडी के तौर पर 80 हजार करोड़ रुपये खर्च करती है।