बाढ बरियारा गांव के लोगों ने कि नुक्कड़ सभा

बाढ बरियारा गांव के लोगों ने कि नुक्कड़ सभा

कल्याणपुरा में प्रस्तावित एनिकट के फायदे और नुक्सान पर गहन चिंतन किया गया। सभी ग्रामीणों द्वारा एक स्वर से इस एनिकट का विरोध किया गया और बताया कि कल्याणपुरा के पास प्रस्तावित एनिकट का भराव क्षैत्र नगण्य है और पानी की आवक के स्रोत बिल्कुल भी नहीं है, पानी के स्त्रोत नही होने से इसकी कोई उपयोगिता नहीं है। उपयोगी नहीं होने से सरकारी धन रु 20.52 करोड़ का दुरुपयोग होगा।

यह भी पढ़ें :   कलेक्टर, एसपी ने गंगापुर सिटी में बैठक कर चुनाव की तैयारियों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की

सरकार को इस राशि का सदुपयोग करनें के लिए इस एनिकट को टिगरिया-करेल के पास बनाने की पुरजोर मांग की है। टिगरिया-करेल के पास बनाये जाने से आस पास के बामनवास व मलारना डूंगर के करीब चालीस-पचास गांवों जलस्तर बढने से फायदा पहुंचेगा।

इसी कड़ी में ग्राम पंचायत बिछोछ, ग्राम पंचायत नारौली चौड एवम् ग्राम पंचायत मलारना चौड के सरपंचों ने जलसंसाधन विकास विभाग को एनिकट टिगरिया-करेल या बैरखंडी-फलसावटा के पास बनाने की मांग की है।