पैंथर के हमले में दो महिलाओं की मौत – बौली

उपखंड क्षेत्र के गुडला नदी गांव स्थित बनास नदी पेटे में शनिवार को पैंथर के हमले में दो महिलाओं की मौत हो गई ।महिलाओं की मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश पनप गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस, प्रशासन व वन विभाग के अधिकारियों के समक्ष ग्रामीणों ने अपना रोष जताया व विधायक को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। समाचार लिखे जाने तक पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मृत महिलाओं के पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीणों की समझाइश कर रहे थे ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पैंथर के हमले में गुडला नदी निवासी श्रीमती शांति60 पत्नी स्वर्गीय मोहन लाल बैरवा व श्रीमती राजंती40 पत्नी हीरालाल बैरवा की मौत हो गई। कार्यवाहक रेंजर लक्ष्मीकांत जैमन ने बताया कि दोनों महिलाएं बनास नदी के पेटे में बकरियां चराने गई थी दोपहर के बाद बकरियों के झुंड पर पैंथर ने हमला कर दिया। अपनी बकरियों को बचाने के चक्कर में दोनों महिलाओं पर भी पैंथर ने हमला कर दिया तथा मौके पर ही उनकी मौत हो गई । सूचना पाकर वन विभाग के कार्मिकों सहित कार्यवाहक तहसीलदार बृजेश कुमार मीणा, पुलिस उपाधीक्षक ग्रामीण राकेश राजौरा, बौंली व मलारना डूंगर थाने के कार्मिक मौके पर पहुंचे व मृत महिलाओं के पोस्टमार्टम के लिए बौंली सामुदायिक चिकित्सालय लाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने विधायक को मौके पर बुलाने की मांग कर डाली । पुलिस व प्रशासन के अधिकारी ग्रामीणों की समझाइश में लगे रहे। कार्यवाहक रेंजर् जैमन ने महिलाओं की मौत पैंथर के हमले से होने की पुष्टि की है। देर शाम होते-होते विधायक इंदिरा मीणा मौके पर पहुंचने पर मुआवजा देने की मांग पर समझाइश हो सकी।

यह भी पढ़ें :   विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने रूकमणी वृद्धाश्रम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा - सवाईमाधोपुर

देखे वीडियो