पेंशन के बकाया प्रकरणों का शीघ्र करें निस्तारण – करौली

पेंशन के बकाया प्रकरणों का शीघ्र करें निस्तारण
करौली, 21 जून। पेंशन निस्तारण समिति की बैठक अतिरिक्त निदेशक भरतपुर बी.के सिंह ने पेंशन के बकाया प्रकरणों का निस्तारण शीघ्र करने के निर्देश सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को दिये उन्होने कहा कि मृतक कार्मिको के पेंशन के प्रकरणों का प्राथमिकता से भिजवाने व पेंशन का प्रकरण रिटायरमेन्ट से 6 माह पूर्व भिजवाने तथा बकाया प्रकरणों का कार्यालय मे एक टीम बनाकर निस्तारण करने और प्रकरण को पेंशन विभाग को भिजवाने के निर्देश भी दिये।
उन्होने कहा कि पेंशन प्रकरणों मे लापरवाही नही करें क्योकि आप सब भी कार्मिक है और एक न एक दिन आप भी रिटायर होंगे।इसलिये अपने साथी कार्मिको का जो रिटायर हो रहे है उनका प्रकरण 6 माह पूर्व भिजवाये जिससे कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप कार्मिको को रिटायर होने के समय ही परिलाभ मिल सकें। बैठक मे करौली जिला पेशनर्स समिति के अध्यक्ष बीएल शर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।