भूप्रेमी अंजली एकता ने की स्वैच्छिक देहदान की घोषणा

भूप्रेमी अंजली एकता ने की स्वैच्छिक देहदान की घोषणा
सवाई माधोपुर 22 जून। भूप्रेमी अंजली एकता ने अपने प्रथम बच्चे के सकुशल जन्म होने के उपलक्ष में समाज सेवार्थ स्वैच्छिक देहदान की घोषणा की है। घोषणा में अंजली ने लिखा है कि मरणोपरांत मृत देह मेडिकल क्षेत्र में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के शोध उपयोग के लिए सवाई मानसिंह चिकित्सा महाविद्यालय जयपुर के नाम दान किया है।
इस बारे में अंजली ने बताया कि यह प्रेरणा उन्होंने अपने हमसफर समाजसेवी मुकेश कुमार भूप्रेमी से ली है। हाल ही में 8 जून को अंजली ने ऑपरेशन विधि से राजकीय सामान्य चिकित्सालय में बच्चे को जन्म दिया है। जिसका नाम भी लक्ष्यसेवा है जिसका मतलब है सेवा ही लक्ष्य। अंजली ने और लोगों को भी इस क्षेत्र में आगे आने की अपील करते हुए कहा है कि कोई पता नहीं कब हम दुनिया छोड़ दें ऐसे में अगर हमारा शरीर दुनिया छोड़ते वक्त सुरक्षित रहता है तो इसका जनहित में उपयोग होना बेहद अच्छी बात होगी। राजस्थान में इस क्षेत्र को लेकर कई सारी भ्रांतियां और भय है जो दूर होना चाहिए।