25 को होगा बीजेपी प्रदेश मुख्यालय का घेराव -बत्तीलाल फुलवाड़ा

25 को होगा बीजेपी प्रदेश मुख्यालय का घेराव -बत्तीलाल फुलवाड़ा
कमलेश प्रजापत फर्जी एनकाउंटर को लेकर कुम्हार समाज ने बीजेपी राजस्थान के मुख्यालय का घेराव करने की चेतावनीबाड़मेर में विगत 22 अप्रैल, 2021 की रात पुलिस द्वारा कमलेश प्रजापत का फर्जी एनकांउटर कर दिया गया था। इस फर्जी एनकाउंटर के विरोध में देश प्रदेश के कुम्हार समाज ने चालीस दिन तक मामले की सीबीआईजाँच की अनुशंषा राज्य सरकार से करवाने के लिए आंदोलन व संघर्ष किया था भी इस प्रकरण को लेकर राज्य सरकार को घेरा व सीबीआई जाँच की मांग की थी। तत्पश्चात 40 दिन पूर्ण होने के उपरान्त 31 मई को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घोषणा के बाद राज्य के गृहमंत्रालय ने कमलेश प्रजापत फर्जी एनकाउंटर की सीबीआई जाँच की अभिशंषा केन्द्र सरकार को भेज दी। अनुशंषा के बाद कुम्हार समाज के आह्वान पर इस मामले की केन्द्रीय गृ़ह मंत्रालय द्वारा सीबीआई जाँच के आदेश जारी करवाने की मांग को लेकर 6 जून, 2021 से प्रदेश व्यापी सांसद संवाद कार्यक्रम में 18 सांसदों द्वारा कमलेश प्रजापत के एनकाउंटर की सीबीआई जाँच की स्वीकृति के लिए अभिशंषा केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भेज दिए गए परन्तु अभी तक सीबीआई जाँच की स्वीकृति गृहमंत्री ने नहीं दी है। इस पर कुम्हार/प्रजापत समाज के सभी सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी व पीडि़त परिवार व समाज बन्धुओं से चर्चा उपरान्त बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र भेजकर तीन दिन में केन्द्रीय गृह मंत्रालय से सीबीआई जाँच के आदेश करवाने की मांग की है। यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ के राजस्थान प्रभारी सुरेश प्रजापति ने कहा कि सभी संगठनों की सलाह से कमलेश प्रजापत एनकाउंटर मामले को लेकर समस्त प्रजापत समाज के समाजबन्धु व सभी संगठनों के पदाधिकारी 25 जून को भाजपा प्रदेश मुख्यालय का घेराव करेंगे। अत: सभी राजस्थान के प्रजापत समाज सहित सर्व समाज से अपील है कि कमलेश प्रजापत एनकाउंटर मामले में सीबीआई जाँच की स्वीकृति के लिए जयपुर पहुंचे। (सुरेश प्रजापति) राजस्थान प्रभारी