माणोली गांव में खनन माफियाओं की दबंगई – मलारना डूंगर

माणोली गांव में खनन माफियाओं की दबंगई देखिए तारणपुर ग्रामपंचायत के माणोली गांव के मुख्य श्मशान घाट में बनी पानी की टँकी खराब होने के कारण पूर्व सरपँच दुवारा बनाये गये चार दीवारी के गेट को तोड़कर बजरी का स्टॉक किया जा रहा है तथा टँकी को सही नहीं होने दिया जा रहा है जिससे गर्मी में जानवर प्यासे घूमते हैं ,

यह भी पढ़ें :   कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन खंडार

इससे समस्त माणोलीवासी परेशान हो गए वर्तमान मलारना डूंगर प्रशासन और वर्तमान तारणपुर सरपंच भी कोई ध्यान नही दे रहा है ,

सरे आम राजस्थान सरकार की बजरी खनन माफिया के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश कि अवहेलना की जा रही है तथा बीच गांव में स्कूल के सामने सड़क पर गड्डा कर अतिक्रमण कर रखा है ओर गोबर डालकर अवैध कब्जा किया जा रहा है जिससे स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे बदबू से परेशान हो जाते हैं अपने साधनों को स्कूल के पास खड़ा करते हैं और मार्ग अवरुद्ध कर रखा है प्रशासन की लापरवाही और मिलीभगत नज़र आ रही है

यह भी पढ़ें :   चामुण्डा माता के मंदिर पौष बड़ा की प्रसादी वितरित-वज़ीरपुर

देखें वीडियो न्यूज़