विजिलेंस टीम ने रेलवे यार्ड में की कार्यवाही, 12 डिब्बों में मिला निर्धारित से ज्यादा कोयला

विजिलेंस टीम ने रेलवे यार्ड में की कार्यवाही, 12 डिब्बों में मिला निर्धारित से ज्यादा कोयला
कोटा। न्यूज़. पश्चिम-मध्य रेलवे विजिलेंस द्वारा बुधवार को कोटा रेलवे यार्ड में छापामार कार्यवाही की। इस कार्रवाई में विजिलेंस को 58 वैगनों की मालगाड़ी में से 12 डिब्बों में निर्धारित वजन से अधिक कोयला भरा मिला। केस रजिस्टर कर विजिलेंस द्वारा मामले में कार्यवाही की जा रही है।
सूत्रों ने बताया कि कोयले की यह मालगाड़ी बिलासपुर मंडल से कोटा पहुंची थी। फर्जी तरीके से वजन में गड़बड़ी की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद विजिलेंस में रेलवे यार्ड में लगे इन मोशन वे-ब्रिज पर माल गाड़ी को तुलवाया था।
तुलाई में निर्धारित से अधिक वजन मिलने पर विजिलेंस ने माल गोदाम और यार्ड मास्टर से ट्रेन से संबंधित कागजात जप्त किए हैं। सूत्रों ने बताया कि मामले की जांच के बाद ही रेलवे को इससे होने वाले नुकसान के बारे में पता लग सकेगा। माना जा रहा है कि यह नुकसान लाखों रुपए में हो सकता है। साथ ही इससे रेलवे की सुरक्षा को भी खतरा उत्पन्न हुआ है।