राजस्थान लोक सेवा आयोग RPSC अजमेर का कनिष्ठ लेखाकार एक लाख रुपये की रिश्वत लेते ट्रेप

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) जयपुर मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी की जयपुर-तृतीय टीम ने शुक्रवार को अजमेर में कनिष्ठ लेखाकार राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर को 23 लाख रुपये (1 लाख रुपये भारतीय मुद्रा एवं 22 लाख डमी मुद्रा) रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की जयपुर-तृतीय टीम को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि आरएएस प्रतियोगी परीक्षा-2018 के साक्षात्कार में अच्छे अंक दिलवाने एवं सलेक्शन करवाने की एवज में सज्जन सिंह गुर्जर कनिष्ठ लेखाकार, राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर द्वारा 25 लाख रुपये रिश्वत राशि मांगी जा रही है।

यह भी पढ़ें :   केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह कल 5 दिसंबर 2022 को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित ‘अबू धाबी अंतरिक्ष बहस’ में आधिकारिक भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे

जिस पर एसीबी जयपुर-तृतीय इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुलदीप के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप कार्यवाही करते हुये सज्जन सिंह गुर्जर निवासी ग्राम सुनगाड़ी, बांदीकुई जिला दौसा हाल कनिष्ठ लेखाकार राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर को परिवादी से 23 लाख रुपये (1 लाख रुपये भारतीय मुद्रा एवं 22 लाख डमी मुद्रा) रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस मामले में अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें :   भारत में जितनी आजादी अभिव्यक्ति को बोलने में है उनती किसी और देश में हैं ?