मुंबई और उपनगरीय क्षेत्रों में कल देर रात से मूसलाधार वर्षा जारी

मुंबई और उपनगरीय क्षेत्रों में कल देर रात मूसलाधार वर्षा हुई, जिससे सड़कों पर पानी भर गया। दक्षिण मुंबई के कई हिस्सों में सिर्फ 4 घंटे में ही 180 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई। मौसम विभाग के अनुसार आज ठाणे, रायगढ़, पालघर और मुंबई के अलग-अलग स्थानों पर तेज से बहुत तेज बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें :   बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम का असर राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में देखने को मिला

कई स्थानों पर पानी भर जाने से अगली सूचना तक पश्चिम रेलवे की लोकल ट्रेन सेवा रोक दी गई है। दादर, परेल, सायन, कुर्ला में भारी जलभराव की खबर है।