प्रधानमंत्री मोदी ने आषाढ़ी एकादशी पर देशवासियों को बधाई दी

नई दिल्ली, 20 जुलाई । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को आषाढ़ी एकादशी के मौके पर देशवासियों को बधाई दी और भगवान विट्ठल से सभी के स्वास्थ्य की कामना की।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “आषाढ़ी एकादशी के पावन अवसर पर सभी को मेरी ओर से बधाई। इस विशेष दिन पर, हम भगवान विट्ठल से प्रार्थना करते हैं कि वे हमें भरपूर खुशियां और अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद दें। वारकरी आंदोलन हमारी बेहतरीन परंपराओं का प्रतिनिधित्व करता है और सद्भाव और समानता पर जोर देता है।”

यह भी पढ़ें :   माननीय सूचना और प्रसारण राज्यमंत्री ने मैसूर में एक सामुदायिक रेडियो स्टेशन का उद्घाटन किया

उल्लेखनीय है कि आषाढ़ महीने में शुक्ल पक्ष की एकादशी को आषाढ़ी एकादशी के रूप में मनाया जाता है। इस अवधि को भगवान विष्णु के शयनकाल के तौर पर जाना जाता है। पुराणों के अनुसार इस दिन से भगवान विष्णु चार मास के लिए क्षीरसागर में शयन करते हैं।