घुश्मेश्वर द्वादश्वा ज्योतिर्लिंग महादेव में श्रावण महोत्सव शुरू – शिवाड़

घुश्मेश्वर द्वादश्वा ज्योतिर्लिंग महादेव में श्रावण महोत्सव शुरू
शिवाड़ 25 जुलाई। घुश्मेश्वर द्वादश्वा ज्योतिर्लिंग महादेव में रविवार से श्रावण महोत्सव का आगाज ध्वजारोहण के साथ हुआ। श्रावण महोत्सव की सभी तैयारिया पूरी कर ली गई है। श्रद्धालु कोरोना गाइडलाईन की पालना के साथ मन्दिर मे भौले बाबा के दर्शन पूजा अर्चना कर सकेंगे।
घुश्मेश्वर मन्दिर अध्यक्ष प्रेमप्रकाश शर्मा ने बताया कि रविवार को 1 बजे गोतम आश्रम से मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के सेवा प्रमुख शिव लहरी, अध्यक्ष भाजपा जिला टोंक राजेन्द्र पराना, विशिष्ठ अतिथि मनीषदास महाराज निवाई ने शोभायात्रा का शुभारम्भ किया। शौभायात्रा के आगे बैण्डबाजो की मधुर धुनो पर उत्साही महिलाएॅ व पुरूष नाचते गाते तथा भोले के जयकारो के साथ चल रहे थे। शोभायात्रा मे व्यापारियो व सामाजिक संगठनो मे जगह जगह पुष्पवर्षा कर ठण्डा पेयजल पिलाकर स्वागत किया। शोभायात्रा गौतम आश्रम से शुरू होकर मुख्य बाजार होती हुई घुश्मेश्वर मन्दिर पहुॅची। वहाॅ मन्दिर प्रांगण मे पण्डित बाबू लाल शास्त्री ने मुख्य अतिथि शिव लहरी ने अपने हाथो से ध्वज पताका का विधि विधान के साथ पूजन कर मन्दिर शिखर पर ध्वजारोहण किया।
श्रावण महोत्सव के आगाज के साथ ही मन्दिर, मन्दिर परिसर रंग बिरंगी रोशनी से जगमगाता नजर आने लगा है। वही घुश्मेश्वर गार्डन सफेद दुधिया रोशनी से जगमगाता दूर से ही दिखाई देता है।
घुश्मेश्वर भौले बाबा मन्दिर मे श्रावण महोत्सव रविवार को छुट्टी के दिन से आगाज होने से श्रद्धालुओ का आना शुरू हुआ जो 22 अगस्त तक चलेगा।