केंद्र ने ECRP-2 के तहत राज्यों को ₹1827.8 करोड़ की राहत राशि जारी की

केंद्र ने ECRP-2 के तहत राज्यों को ₹1827.8 करोड़ की राहत राशि जारी की

केंद्र सरकार ने कोरोना आपातकालीन प्रतिक्रिया और स्वास्थ्य प्रणाली तैयारियां यानि ईसीआरपी-2 पैकेज के तहत राज्यों को स्वास्थ्य ढांचा सुधारने के लिए 15% राशि जारी की है।.यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने दी. उन्होंने कहा कि 1,827.8 करोड़ रुपये की राशि राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को भेजी गई है.

यह भी पढ़ें :   केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने सरकारी कर्मचारियों के सेवा मामलों का निपटारा विशेष रूप से करने के लिए श्रीनगर में केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) की एक अलग पीठ का उद्घाटन किया

यह राशि पैकेज के तहत 12,185 करोड़ रुपये के कुल आवंटन का 15% है. मंत्री ने ट्वीट कर बताया केंद्र सरकार की तरफ से तय आपातकालीन कोरोना प्रतिक्रिया पैकेज के तहत कुल राशि का 15% यानी 1827.80 करोड़ रुपये राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को भेजा गया है.

यह पैकेज देश भर में स्वास्थ्य ढांचे के विकास में मददगार साबित होगा. सबसे अधिक 281.98 करोड़ रुपये उत्तर प्रदेश, बिहार को 154 करोड़ रुपये, राजस्थान को 132 करोड़ रुपये और मध्यप्रदेश को 131 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं