नोटबंदी से सरकार को हुआ क्‍या फायदा, वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने दिया पूरा ब्‍यौरा

नोटबंदी से सरकार को हुआ क्‍या फायदा, वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने दिया पूरा ब्‍यौरा

वर्ष 2016 में केंद्र द्वारा की गई नोटबंदी से सरकार को आखिर क्‍या फायदा हुआ, इसका ब्‍यौरा आज संसद में पेश किया गया. वित्‍त राज्‍य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में बताया कि विमुद्रीकरण के दौरान बैंक खातों में भारी नकद राशि जमा की गई तथा इस नकद राशि के स्‍वामियों का पता करना संभव हुआ. आयकर विभाग ने विमुद्रीकरण की स्‍कीम के दुरुपयोग में लिप्‍त पाए गए लोगों पर कई कार्रवाईयां की.

चौधरी ने बताया कि आयकर विभाग ने नवंबर, 2016 से मार्च, 2017 की अवधि के दौरान 900 समूहों पर तलाशी कार्रवाई की, जिसके परिणामस्‍वरूप 900 करोड़ रुपये की जब्‍ती की गई. इसमें 63.6 करोड़ रुपये की नकदी तथा 7961 करोड़ की अप्रकटित आय की स्‍वीकारोक्ति शामिल है. इसी अवधि के दौरान 8239 सर्वेक्षण किए गए, जिसमें 6745 करोड़ रुपये की अप्रकटित आय का पता चला.

यह भी पढ़ें :   रोज़गार मेले के तहत लगभग 71,000 नवनियुक्त नियुक्तियों को नियुक्ति पत्र के वितरण के अवसर पर प्रधानमंत्री के संबोधन का मूल पाठ

एक प्रश्‍न के उत्‍तर में चौधरी ने बताया कि विमुद्रीकरण के बाद बैंक खातों में 5.10 लाख रुपये जमा करने वाले नॉन-आईटी फाइलरों के मामलों में इलेक्‍ट्रॉनिक अभियान की शुरुआत की गई थी. इसके पश्‍चात 3.04 लाख ऐसे व्‍यक्तियों की पहचान की गई थी, जिन्‍होंने 10 लाख रुपये अथवा इससे अधिक नकद जमा किया था लेकिन आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया था. कुल मिलाकर लक्षित नॉन-फाइलरों द्वारा 13,000 करोड़ रुपये से अधिक के स्‍व-निर्धारित कर का भुगतान किया गया.

यह भी पढ़ें :   सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (II), 2021 के परिणाम

चौधरी ने कहा कि वित्‍त वर्ष 2017-18 के दौरान, विमुद्रीकरण के बाद आयकर विभाग द्वारा निरंतर और हस्‍तक्षेपी अभियान के कारण प्रत्‍यक्ष करों का निवल संग्रह पिछले वर्ष की तुलना में 18% बढ़कर 10.03 लाख करोड़ रुपये हो गया. यह पिछले साल वित्‍तीय वर्षों की सबसे ऊंची वृद्धि है. वित्‍त वर्ष 2016-17 की तुलना में वित्‍त वर्ष 2017-18 में व्‍यक्तिगत अग्रिम कर में 23.4% तथा व्‍यक्तिगत स्‍व-निर्धारण कर में 29.9% की असाधारण वृद्धि हुई थी.